Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाली व्यापारी के मुनीम को लूटने वाले बदमाशों पर 25-25 हजार इनाम, STF ने तीन को गिरफ्तार कर किया था पर्दाफाश

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 26 May 2023 02:57 PM (IST)

    24 नवंबर 2022 को चिलुआताल क्षेत्र में नेपाली व्यापारी के मुनीम से 60 लाख की लूट हुई थी। मामले में पुलिस घटना को झूठा बता रही थी। काफी भागदौड़ के बाद भी न्याय नहीं मिला तो व्यापारी ने मुख्यमंत्री से मिलकर गुहार लगाई। जिसके बाद कार्रवाई का सिलसिला शुरू हुआ।

    Hero Image
    नेपाली व्यापारी के मुनीम को लूटने वाले बदमाशों पर इनाम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नेपाली व्यापारी के मुनीम से हुई 60 लाख रुपये की लूट में शामिल दो बदमाशों पर एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने 24 दिन पहले घटना का पर्दाफाश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    24 नवंबर, 2022 को चिलुआताल के मानीराम में कार व बाइक सवार बदमाशों ने नेपाली व्यापारी के मुनीम को असलहा सटा 60 लाख रुपये लूट लिए थे। इस घटना को पुलिस झूठा बना रही थी। दो दिन बाद तत्कालीन चिलुआताल थानेदार ने तहरीर बदलवाकर चार लाख रुपये की लूट होने का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मुनीम व व्यापारी को थाने बुलाकर प्रताड़ित किया। थानेदार दबाव बनार रहे थे कि स्वीकार कर लें कि लूट नहीं हुई है, लेकिन वह झुके नहीं। थाने से छूटने के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर घटना की जानकारी देने के साथ ही निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसटीएफ ने छानबीन शुरू की तो 60 लाख रुपये की लूट होने की पुष्टि हुई। दो मई, 2023 को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने लहसड़ी फोरलेन के पास महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे के मुधबन नगर वार्ड नंबर आठ निवासी दीपक जायसवाल, चिलुआताल के नकहा नंबर एक निवासी मनोज साहनी उर्फ टमाटर और गुलरिहा के करमहा निवासी योगेंद्र निषाद उर्फ पन्ने लाल को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया।

    आरोपित के कब्जे से दो कार, लूट के 90 हजार रुपये व 315 बोर का एक तमंचा मिला था। वारदात में शामिल मोहरीपुर के मनोज साहनी और नयागांव के छोटू यादव फरार हैं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दोनों बदमाशों पर इनाम घोषित कर चिलुआताल थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम तलाश कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner