Deoghar Mela Special Train: गोरखपुर के रास्ते बढ़नी से देवघर के बीच चलेगी बाबा धाम स्पेशल, टिकटों की बुकिंग भी शुरू
सावन में देवघर जाने वाले भक्तों के लिए रेलवे ने गोरखपुर से बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 9 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी। इसमें स्लीपर और जनरल क्लास के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन गोरखपुर देवरिया और अन्य स्टेशनों से होते हुए देवघर पहुंचेगी। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पवित्र सावन मास में बाबा धाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते बढ़नी से देवघर के बीच 05028/05027 नंंबर की बाबा धाम श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।
टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन नौ जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी, जो 19:30 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के छह और साधारण श्रेणी के सात सहिम कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। सावन मास में पूर्वांचल विशेषकर गोरखपुर और देवरिया जनपद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम जल चढ़ाने जाते हैं।
- 05028 नंबर की स्पेशल ट्रेन नौ जुलाई से दस अगस्त तक बढ़नी से शाम 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सिद्धार्थनगर, आनंदनगर होते हुए शाम 07:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद रात 08:00 बजे प्रस्थान कर जाएगी। चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 01:00 बजे देवघर पहुंचेगी।
- 05027 नंबर की स्पेशल ट्रेन दस जुलाई से 11 अगस्त तक देवघर तक शाम 06:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भागलपुर, सुल्तानगंज, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, मैरवा, भटनी, देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दस मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन आनंदनगर, सिद्धार्थनगर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।