Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर सदर विधायक डा. राधा मोहन के फिर बिगड़े बोल

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 29 May 2017 10:15 PM (IST)

    गोरखपुर सदर के विधायक डा. राधा मोहन के बोल फिर बिगड़ गये महिला से कहा जैसे बच्चे पैदा करने में समय लगता है वैसे ही मकान देने में भी समय लगता है।

    गोरखपुर सदर विधायक डा. राधा मोहन के फिर बिगड़े बोल

    संतकबीर नगर (जेएनएन)। सोमवार को केंद्र सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मगहर आए गोरखपुर सदर के विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल के बिगड़े बोल चर्चा का विषय बन गए हैं। कार्यक्रम समाप्त होने पर एक महिला द्वारा आवास नहीं मिलने की शिकायत करने के बाद उन्होंने उससे उल्टे ही अटपटे सवाल दाग दिए। इसे सुनकर महिला समेत सभी अवाक रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    कबीर चौरा पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के उपलब्धियों की बखान करने के बाद मंच से उनके उतरने पर एक महिला ने आवास नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर उन्होंने पूछा कि तुम्हारे कितने बच्चे हैं तो महिला ने कहा दो बच्चे हैं। फिर विधायक ने कहा कि दोनों बच्चे एक साथ पैदा किए हो तो उसने कहा नहीं। इसके बाद विधायक ने कहा कि जिस प्रकार दो बच्चे पैदा करने में समय लगता है उसी प्रकार आवास योजना में सभी को एक ही साथ कैसे मिल सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी को आवास दिए जाने का कार्य पूरा हो सकेगा। सभी को एक ही साथ चाहिए तो यह संभव नहीं है इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।


    नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि लक्षित विकास के सारे कार्य एक साथ नहीं कराए जा सकते। यदि किसी योजना का लक्ष्य पांच साल का है तो वर्षवार अलग-अलग लोगों को लाभ देने का सिलसिला चलता रहता है। इस विषय में लोगों को समझाने की कोशिश बातचीत के लहजे और हल्के-फुल्के अंदाज में की जाती है। मेरे ख्याल से इसे गंभीरता से लेकर तूल देने की जरूरत नहीं है।