Gorakhpur Accident: हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन की गई जान, दो छात्राओं समेत तीन गंभीर
गोरखपुर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र और बाइक मिस्त्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो छात्राएं घायल हो गईं जबकि एक बुजुर्ग भी अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी हो गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण टीम, गोरखपुर। जिले में बुधवार की शाम और गुरुवार को हुए अलग-अलग हादसों में पिता-पुत्र व बाइक मिस्त्री की मौत हो गई।तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आयीं दो छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गई।वहीं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग लहूलुआन हो गए।
महादेवा बाजार संवाददाता के अनुसार सिकरीगंज के इन्नाडीह गांव में बुधवार की रात रविन्द्र मौर्य (46) और उनके बेटे अभिषेक (21) बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस जिला अस्पताल ले जाए गए, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव मातम में डूबा है।
पिपराइच संवाददाता के अनुसार बुधवार रात में ही पतरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ओवरटेक करने के ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक चला रहे गढ़वा वार्ड में रहने वाला 20 वर्षीय हारून उर्फ अहमद रजा, जो पेशे से बाइक मिस्त्री था, गंभीर रूप से घायल हो गया।
बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बाइक पर सवार उसका साथी सैफ अली बाल-बाल बचा। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। हारून के पिता इद्रीश और परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- नेपाल के हालात से गोरखपुर के बाजार में फंसा लाखों का माल, कारोबारी चिंतित
इधर पिपराइच क्षेत्र के ही जंगलधूषण सुभाषिनी नगर कॉलोनी में राहुल यादव अपनी दो बहनों को बाइक से घर ला रहा था। तभी पादरी बाजार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। उसकी बहनें आस्था (17) और आकृति (11) सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। पुलिस ने बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गजपुर संवाददाता के अनुसार गुरुवार को कौड़ीराम-गजपुर फोरलेन अंडर पास के पास सोहगौरा निवासी मुन्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।साइकिल से वह घर जा रहे थे।स्थानीय लोगों की मदद से स्वजन अस्पताल ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।