Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: कार की टक्कर से महिला की हुई थी मौत, चालक पर केस दर्ज

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:03 AM (IST)

    गोरखपुर के मुंडेरा बाजार में एक दर्दनाक हादसे में ऑटो रिक्शा को कार ने टक्कर मार दी जिससे एक वृद्धा की मौत हो गई। वह अपनी बेटी के घर जा रही थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में चौरीचौरा में बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुंडेरा बाजार। डुमरी खास चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। वह आटो से पुत्री के घर जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान एम्स में उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को बेटे कमलेश कुमार की तहरीर पर चौरीचौरा थाना पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शत्रुघनपुर के लोनिया टोला निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मां दुखनी देवी तीन दिन पूर्व पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम कैथवलिया स्थित अपनी बेटी के घर जा रही थीं। रास्ते में डुमरी खास चौराहे के पास आटो चालक साइड में वाहन रोककर सवारी उतार रहा था।

    इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही अर्टिगा ने आटो में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के लिए उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। चौरी चौरा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के पर लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक घायल

    चौरीचौरा के निबियहवा रेलवे ओवरब्रिज के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur Flood Update: सरयू के पानी में बढ़ोतरी जारी, घटी रोहिन- राप्ती नदियां

    चौरी खास निवासी शिवम निषाद और सन्नी निषाद स्कूटी से चौरीचौरा की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे जैसे ही वे निबियहवा ओवरब्रिज के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

    इधर, स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची चौरी चौरा पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और फरार बाइक सवार की सीसी कैमरे के फुटेज से पहचान की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner