होली तक रामगढ़ताल के चारों ओर भर सकेंगे फर्राटा, जोरों पर चल रहा रिंग रोड का निर्माण
गोरखपुर में रामगढ़ताल के किनारे कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च 2025 तक इसके पूरा होने की संभावना है। जीडीए के अधिकारियों ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। रिंग रोड बनने से यातायात सुगम होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रामगढ़ताल किनारे कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक बचे हुए हिस्से में भी रिंग रोड निर्माण का कार्य जोरों पर है। मार्च 2025 तक शहरवासियों को ताल के चारों तरफ रिंग रोड की सुविधा मिल जाएगी। रिंग रोड बन जाने से यातायात तो सुगम होगी ही ताल की खूबसूरती बढ़ने के साथ पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।
मंगलवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के ओएसडी प्रखर उत्तम और प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण कर काम की प्रगति जांची। ओएसडी ने काम पूरा करने के लक्ष्य 19 मई 2026 से पूर्व ही काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया।
प्रभारी मुख्य अभियंता के मुताबिक मौके पर करीब 30 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। पूरे चार किमी तक मिट्टी भराई का काम लगभग पूरा हो चुका है। ढाई किमी तक पहले चरण की गिट्टी डाली जा चुकी है। एक किमी तक रिंग रोड किनारे रेलिंग लगाने का काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने बताया कि रिंग रोड की जद में जल निगम के दो टायलेट आ रहे हैं। इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर संवाद चल रहा है। इसी तरह थोड़ी दूरी तक एसटीपी की चहारदीवारी भी तोड़नी पड़ेगी। इसकी भी प्रक्रिया चल रही है।
ताल फ्रंट और बोट जेट्टी भी बनाई जाएगी
प्राधिकरण, त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत ताल किनारे कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक 4 किलोमीटर लंबी और दो लेन चौड़ी रिंग रोड का निर्माण करा रहा है। इसपर 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ताल की दिशा में पाइलिंग के ऊपर कंक्रीट और स्टील की बीम डालकर स्टील की रेलिंग लगाई जा रही है, जिससे सुरक्षा के साथ सुंदरता भी बढ़ेगी।
दो लेन की यह सड़क कुल 12 मीटर चौड़ी होगी, जिसमें सात मीटर की मुख्य सड़क होगी। दोनों ओर फुटपाथ का भी निर्माण किया जा रहा है। साथ ही, ताल फ्रंट और बोट जेट्टी का निर्माण भी प्रस्तावित है। जेट्टी निर्माण का प्रस्ताव शासन में स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को दुलारा; मोर को खिलाया गुड़
पहले चरण के रिंग रोड पर शुरू हाे चुका है आवागमन
पहले चरण के तहत मोहद्दीपुर स्थित स्मार्ट व्हील शोरूम से पैडलेगंज पुलिस चौकी तक रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही इसपर आवागमन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में स्मार्ट व्हील शोरूम से सहारा एस्टेट तक का यह नया रिंग रोड हिस्सा जुड़ने के बाद रामगढ़ताल के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
इस रिंग रोड के निर्माण से न सिर्फ रामगढ़ताल की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि देवरिया बाईपास रोड स्थित कालोनियों के निवासियों को भी आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।