Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: वेज थाली में हड्डी मिलने पर मचा हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:31 AM (IST)

    गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलने से हंगामा मच गया। गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुछ छात्र खाना खाने गए थे जहाँ एक छात्र की थाली में हड्डी निकली। शिकायत करने पर रेस्टोरेंट स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शास्त्री चौक स्थित रेस्टोरेंट में गुरुवार की रात उस समय हंगामा मच गया जब वेज थाली में हड्डी मिलने का आरोप लगा।ग्राहकों के विरोध करने पर मामला बढ़ गया जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक को पुलिस को सूचना दी।पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्ष को समझाकर विवाद खत्म कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रात करीब आठ बजे हुई जब गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुड़े छह लोग शास्त्री चौक स्थित रेस्टोरेंट में भोजन के लिए पहुंचे। शशांक सिंह नामक व्यक्ति के अनुसार साथ में गए कुछ लोग शाकाहारी व कुछ मांसाहारी थे। इसलिए दोनों तरह के अलग-अलग आर्डर दिए गए थे।

    शाकाहारी थाली लेने वालों में शामिल अमर सिंह ने आरोप लगाया कि जब वे मनचूरियन खा रहे थे, तभी उसमें हड्डी व मांस का टुकड़ा मिला। इस बात की शिकायत करने की कोशिश की गई तो रेस्टोरेंट स्टाफ ने बात को टालने की कोशिश की और संचालक सामने नहीं आए। कुछ देर बाद रेस्टोरेंट संचालक ने कैंट थाना पुलिस को बुला लिया।इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है।