उपलब्धि: पब्लिक वाई- फाई चैंपियनशिप में गोरखपुर को देश में तीसरा स्थान
गोरखपुर वाणिज्यिक क्षेत्र में 10 वाई- फाई जोन स्थापित किए गए हैं। अगले दो से तीन माह के भीतर गोरखपुर वाणिज्यिक क्षेत्र में भी पब्लिक वाई-फाई जोन स्थापित किया जाएगा। ऐसे में लोगों को वाई- फाई जोन क्षेत्र में न्यूनतम दर पर हाइस्पीड की नेट सेवा मिल सकेगी।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पब्लिक वाई-फाई चैंपियनशिप में भी गोरखपुर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गोरखपुर वाणिज्यिक क्षेत्र में एक माह के भीतर 10 वाई-फाई जोन स्थापित करने के लिए निगम को देश में तीसरा स्थान मिला है। अगले दो से तीन माह के भीतर गोरखपुर वाणिज्यिक क्षेत्र में गोरखपुर, देवरिया व बस्ती, बलिया, मऊ व आजमगढ़ में भी पब्लिक वाई-फाई जोन स्थापित किया जाएगा। इससे लोगों को जोन क्षेत्र में न्यूनतम दर पर हाइस्पीड की नेट सेवा मिल सकेगी।
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (सीएफए) सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस विवेक वंजाल ने इस उपलब्धि के लिए गोरखपुर महाप्रबंधक विद्यानंद को प्रशस्ति पत्र दिया है। महाप्रबंधक ने इसके लिए सोमवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। उनकी मेहनत को न सिर्फ देश स्तर पर सराहा गया है, बल्कि उन्हें देश में तीसरा स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में वाई-फाई जोन स्थापित किया गया है, वहां लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में काम करने में मदद मिलेगी। गांव में ही उनकी अधिकांश समस्याओं का निदान हो सकेगा।
इन स्थानों पर हो चुका है वाई-फाई जोन का शुभारंभ: गोरखपुर- सरदारनगर, चाड़ी बांसगांव बस्ती-हथियागढ़ पालीटेक्निक, रामपुर मेडिकल कालेज, कैली देवरिया-तरकुलवा बंजरिया मोड़, कंचनपुर तरकुलवा, सिरजम चौराहा, बैतालपुर, तरकुलवा थाने के पीछे, गुलरिहा चौराहा।
अभी और बनेंगे वाई- फाई जोन
गोरखपुर- 16
देवरिया- 16
बस्ती- 12
बलिया-13
आजमगढ़ व मऊ में पांच- पांच
वाराणसी में सम्मानित हुए शहर के डाक्टर: वाराणसी में आयोजित उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक संघ के वार्षिक सम्मेलन में शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ भी शामिल हुए। सम्मेलन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. अमित मिश्रा ने व्याख्यान दिया। उन्होंने दूरबीन विधि से मेनिस्कस की सर्जरी की विधि बताई। मीडिया प्रभारी डा. इमरान अख्तर को एग्जीक्यूटिव कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। सम्मेलन में डा. बीबी त्रिपाठी, डा. आरपी शुक्ला, डा. आरए अग्रवाल, डा. नरेंद्र चौधरी, डा. पवन प्रधान को सम्मानित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।