Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में दीवान की करतूत ने खाकी पर लगाया दाग, नीलामी की आड़ में बेच दी 22 लावारिस बाइक

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 07:41 PM (IST)

    दीवान की करतूत से एक बार फिर खाकी शर्मसार हुआ है। गोरखपुर के बड़हलगंज थाने के दीवान ने नीलामी की आड़ में 22 लावारिस बाइक ही बेच डाली। मामला सामने आने ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोरखपुर में दीवान की करतूत ने खाकी पर लगाया दाग। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नीलामी की आड़ में बड़हलगंज थाने के दीवान ने कबाड़ी को 22 लावारिस बाइक बेच दी। संदेह होने पर थानेदार ने छानबीन शुरू की तो दीवान और व्यवसायी रंगेहाथ पकड़ लिए गए। पूछताछ में भेद खुलने पर एसएसपी के निर्देश पर थाने के दीवान व आटो पार्ट्स विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बड़हलगंज थानेदार ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। व्यवसायी के गोदाम से पुलिस को 38 बाइक मिली जिसमें 22 थाने से चुराई गई थी। मंगलवार की शाम आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे दिया वारदात को अंजाम

    25 अगस्त को बड़हलगंज थाने में रखे 78 लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी कराई गई थी। यह वाहन तीन लोगों को मिले थे। गोला रोड पर आटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले बड़हलगंज कस्बा निवासी विवेक गुप्ता ने नीलामी में बोली लगाकर एक लाख रुपये में 25 लावारिस बाइक ली थी। थाने के दीवान जितेंद्र गौड़ की मिली भगत से विवेक दो बार में 15-15 गाड़ी ट्राली पर अपने गोदाम पर उठा लाया। नीलाम गाड़ी को रात में ले जाने पर थानेदार ने आपत्ति जताई तो दीवान ने दिन में अधिक कामकाज होने का हवाला देकर टाल दिया। रविवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर-ट्राली से विवेक आठ बाइक लेकर जा रहा था।

    ऐसे हुआ मामले का खुलासा

    संदेह होने पर रात्रि अधिकारी दारोगा फहीम खा ने ट्रैक्टर रोक लिया। जानकारी होने पर पहुंचे थानेदार मधुपनाथ मिश्रा ने चेक किया तो पांच बाइक बिना नीलामी की निकली। पुलिस ने विवेक के गोदाम पर छापा डाला तो 30 बाइक बरामद हुई जिसमें 17 की नीलामी नहीं हुई थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला की दीवान की मिली भगत से आटो पार्ट्स विक्रेता थाना परिसर से बाइक ले गया था। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के आदेश पर बड़हलगंज थानेदार ने बलिया जिले के फेफना थानाक्षेत्र स्थित बहादुरपुर गांव के रहने वाले दीवान जितेंद्र गौड़, बड़हलगंज कस्बा निवासी विवेक गुप्ता के खिलाफ साजिश के तहत चोरी करने और सरकारी संपत्ति का गबन करने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

    क्या कहती है पुलिस

    एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नीलामी आड़ में बड़हलगंज थाने के दीवान ने आटो पाट्र्स विक्रेता को 22 लावारिस बाइक बेच दी।आरोपित के कब्जे से सभी बाइक को बरामद कर लिया गया है।मुकदमा दर्ज कर दीवान के साथ ही व्यवसायी को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है।