Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: होटल-हुक्का बार में देह व्यापार कराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:54 PM (IST)

    गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित बस्ती जिले के वसीम अहमद को गिरफ्तार किया जिस पर 25 हजार का इनाम था। वसीम पर नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर देह व्यापार में धकेलने का आरोप है। यह गिरफ्तारी रामगढ़ताल थाना पुलिस ने की। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस पहले भी इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    Hero Image
    15 अगस्त को रामगढ़ताल थाना पुलिस ने सरगना समेत 11 पर की थी कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। होटल व हुक्का बार में देह व्यापार कराने वाले गिरोह के सदस्य को रामगढ़ताल थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया। बस्ती जिले के मुंडेरवा में रहने वाले राजन उर्फ वसीम अहमद पर 15 अगस्त को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़कियों को फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था और इसी दबाव में उनसे देह व्यापार कराता था।गुरुवार को दोपहर बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

    दो जनवरी 2025 को रामगढ़ताल थाने में एक नाबालिग लड़की के साथ शाहपुर इलाके के फ्लाई इन वन होटल के हुक्का बार में हुए सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ। इसके बाद नौ जनवरी को पुलिस ने होटल में छापा मारा। जांच में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का नेटवर्क सामने आया।

    इस मामले में बेतियाहाता और देवरिया की दो अन्य नाबालिग पीड़िताएं भी सामने आईं। उन्होंने शाहपुर थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। जांच में कई बड़े नाम उजागर हुए और एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।रामगढ़ताल और शाहपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना अनिरुद्ध ओझा उर्फ सोखा, होटल मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर के आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री और विनय साहनी, आदित्य मौर्या, निखिल सिंह, बस्ती के राजन उर्फ वसीम अहमद, हरदोई के विमल विश्वकर्मा और सूरज विश्वकर्मा, साथ ही मुस्कान उर्फ माला पासवान और श्रेय शुक्ला सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    जिलाधिकारी के अनुमोदन पर 15 अगस्त को पुलिस ने सभी 14 आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इसमें अनिरुद्ध ओझा गिरोह का सरगना है।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur Accident: नशे में ट्रक चालक ने ऑटो और बाइक सवारों को मारी टक्कर, नौ घायल

    एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि राजन उर्फ वसीम अहमद फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सरगना समेत कई आरोपित पहले से जेल में है।