Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में डकैती की योजना बना रहे थे बिहार के बदमाश, पुलिस ने छापा मारकर मचा दी खलबली

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:34 AM (IST)

    गोरखपुर के चिलुआताल में पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे बिहार के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें चार नाबालिग हैं। पुलिस ने उनके पास से डकैती के औजार बरामद किए। पूछताछ के बाद नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया जबकि बालिगों को जेल। ये बदमाश महेसरा ताल के पास एक टीनशेड में योजना बना रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने पर घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    चिलुआताल पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले चार बदमाशों को सामान के साथ गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिलुआताल के महेसरा ताल के किनारे बने एक टीनशेड कमरे में डकैती की योजना बना रहे बिहार के आठ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें चार नाबालिग भी शामिल हैं।

    पुलिस ने इन बदमाशों के पास से डकैती में प्रयोग किए जाने वाले औजार भी बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं बालिग चार आरोपितों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की रात बरगदवा चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी को सूचना मिली थी कि महेसरा गांव से उत्तर चिलुआताल के किनारे स्थित प्लाटिंग में कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं।

    इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक टीनशेड के कमरे को चारों तरफ से घेर लिया। घेराबंदी देख बदमाशों ने बिना किसी प्रतिरोध के पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। गिरफ्तार किए गए आठ बदमाशों से पूछताछ करने पर पता चला कि चार आरोपित नाबालिग हैं। बाकी चार आरोपितों की पहचान बिहार के कटिहार जिला के फलका थाना मरसंडा निवासी महेश कुमार, मधेपुरा जिला के बिहारीपुर थानाो कुम्हारपुर निवासी सुजीत कुमार, सहरसा जिला के शोर बाजार थाना के सुरमाहा टोला बंजारा निवासी इंदल कुमार शाह और पुर्णीया जिले के मीरगंज थाना के खगहा निवासी अभिषेक कुमार के रुप में हुई।

    एसपी नार्थ ने बताया कि ये आरोपित घूम-घूम कर डकैती डालता था और फरार हो जाता था। गोरखपुर में भी ये डकैती की मकसद से पहुंचे थे और योजना तैयार कर रहे थे। पूछताछ में इनके द्वारा कई जानकारियां मिली है। संदेह के अनुसार इनके अन्य साथियों की भी तलाश चल रही है। सभी आरोपितों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में रंगदारी मांगने वाले तीन गुंडों पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट लागू

    ये सामान हुए बरामद

    पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी और डकैती में इस्तेमाल होने वाला एक रस्सा, दो खंती, एक बोल्ट कटर, एक हेक्सा फ्रेम ब्लेड लगा हुआ, चार पीस हेक्सा ब्लेड, एक छीनी, एक हथौड़ी, एक स्क्रूड्राइवर समेत अन्य औजार बरामद हुए है। एसपी नार्थ ने बताया कि ये आरोपित जिस गांव के रहने वाले है, वहां के युवक और अन्य गिरोह बनाकर चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देते है।

    comedy show banner
    comedy show banner