गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरकारी धन के गबन में ग्राम विकास अधिकारी को किया गिरफ्तार
शौचालय निर्माण की धनराशि में गबन के आरोपित प्रसून मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुलरिहा पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी धन में सेंध लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। विभागीय जांच में क्लीनचिट भी मिली थी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सरकारी धन के गबन में आरोपित सचिव (ग्राम विकास अधिकारी) प्रसून मिश्रा को गुलरिहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में वह खजनी ब्लाक में तैनात था। उसने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए मिले धन का गबन किया था। मामले में तत्कालीन प्रधान समेत उस पर मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने आरोपित सचिव को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। हालांकि, विभागीय जांच में तत्कालीन खंड विकास अधिकारी गोला सत्यकाम तोमर ने क्लीन चिट दी थी।
यह है पूरा मामला
चरगांवा ब्लाक के जंगल एकला नंबर 2 के नरेंद्र सिंह ने दो सितंबर, 2020 को मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की थी कि गांव में 188 शौचालय निर्माण में अनियमितता और अनुदान राशि का बंदरबांट किया गया है। सीडीओ ने त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर आरोप की जांच कराई तो पता चला कि 188 शौचालय में 65 शौचालय पूर्ण, 24 अपूर्ण व 40 बने ही नहीं थे। छह लोगों को दो-दो शौचालय दिए गए थे।
53 लाभार्थियों के नाम ग्राम पंचायत में दर्ज ही नहीं थे। जांच में 123 शौचालयों के निर्माण में 14 लाख 76 हजार रुपये का शासकीय धन का गबन पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर 13 मई, 2022 को विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया था।
तत्कालीन डीडीओ प्रेमनाथ यादव ने आरोपित सचिव को तत्काल प्रभाव से गोला विकास खंड कार्यालय से संबद्ध करते हुए आगे की जांच के लिए गोला बीडीओ को नामित किया था। हालांकि, गोला बीडीओ ने जांच में आरोपित ग्राम विकास अधिकारी को निर्दोष बताया है। इसके बाद एक माह पहले बहाल करते हुए खजनी में तैनाती दी गई थी।
गुलरिहा पुलिस ने निवर्तमान सहायक विकास अधिकारी कृष्ण वर्मा की तहरीर पर तत्कालीन ग्राम प्रधान सलाउद्दीन और ग्राम विकास अधिकारी प्रसून मिश्रा पर गबन का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। गुलरिहा थानेदार मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि बुधवार को खजनी ब्लाक में तैनात गबन के आरोपित सचिव प्रसून मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गबन के दूसरे आरोपित तत्कालीन ग्राम प्रधान सलाउद्दीन की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।