गोरखपुर में पूर्व प्रधान को गोली मारने वाला बदमाश गिरफ्तार, मुख्य आरोपित समेत दो फरार
घटना 29 मार्च की दोपहर में रामगढ़ताल में हुई थी। हिस्ट्रीशीटर व पूर्व प्रधान को गोली मारने वाले चार आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं मुख्य आरोपित व एक अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस लगी है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्व प्रधान व बेलीपार थाने के हिस्ट्रीशीटर शशिमौली शुक्ल को गोली मारने वाले बदमाश देवेश द्विवेदी उर्फ मंटू को कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल व दो कारतूस मिले। मुख्य आरोपित अर्पित शुक्ल व एक अन्य युवक की तलाश चल रही है।
यह था मामला
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 29 मार्च की दोपहर रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के न्यू कैलाशपुरी कालोनी में कनइल गांव के पूर्व प्रधान शशिमौली शुक्ल को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस मामले में शशिमौली ने गांव के अर्पित शुक्ल समेत पांच के विरुद्ध साजिश के तहत हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
ये बदमाश जा चुके हैं जेल
आजमगढ़ जिले के रहने वाले शूटर आकाश उसके दो नाबालिग साथी व एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुख्य आरोपित अर्पित शुक्ल उसके साथी न्यू कजाकपुर निवासी देवेश द्विवेदी उर्फ मंटू समेत तीन बदमाशों की तलाश चल रही थी। इसी बीच रामगढ़ताल थाना पुलिस ने देवेश को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
गैंगस्टर एक्ट का आरोपित हुआ गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट के आरोपित को रामगढ़ताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल शशिभूषण राय ने बताया कि गायघाट बुजुर्ग निवासी आलोक निषाद गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित है।
स्कूल गई किशोरी गायब पुलिस कर रही जांच
पीपीगंज क्षेत्र के एक गांव की किशोरी एक अप्रैल को स्कूल जाने के लिए निकली और लापता हो गई। देर शाम घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की। नहीं मिलने पर उसके पिता ने थाने पर तहरीर दी है। पिता ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री पास के एक विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ती है। घर नहीं पहुंचने पर विद्यालय में लगे सीसी कैमरे में उसकी जांच की गई। पता चला कि वह विद्यालय नहीं पहुंची। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।