Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Crime: सात दिन में पुलिस ने 60 CCTV कैमरे खंगाले, तब हुआ 50 हजार की लूट का पर्दाफाश, दबोचा गया बदमाश

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 25 May 2023 12:13 PM (IST)

    गोरखपुर जिले में 16 मई को महिला से 50 हजार रुपये की लूट मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि वह आइपीएल में सट्टा लगाता था ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    गिरफ्तार आरोपित के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। आइपीएल में सट्टा खेलते हुए हारे रुपये चुकाने के लिए रामगढ़ताल क्षेत्र की न्यू शिवपुरी कालोनी, फल मंडी निवासी आदित्य गुप्ता ने बुजुर्ग महिला से 50 हजार रुपये लूट लिए। महिला की शिकायत पर रामगढ़ताल पुलिस ने 60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट के रुपये भी उसके पास से बरामद किए। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 16 मई, 2023 को गायघाट की बुजुर्ग महिला सुशीला देवी पंजाब नेशनल बैंक, रामगढ़ताल नहर रोड शाखा से प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा निकालने गई थी। 50 हजार रुपये निकालकर जब वह घर वापस जा रही थी, तभी बाइक सवार एक युवक ने जीडीए पंप हाउस के पास लहसड़ी रोड पर लूट लिया और फरार हो गया। महिला की सूचना पर रामगढ़ताल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की।

    60 सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिला सुराग

    बैंक व क्षेत्र में लगे 60 सीसी कैमरे की मदद से सात दिन में आरोपित आदित्य की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। एसपी नगर ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि वह आइपीएल में सट्टा लगाता था, जिसमें काफी पैसा हार गया था। उसकी भरपाई के लिए महिला से रुपये लूटा था। आरोपित ने बताया कि लूट के इरादे से वह बैंक पहुंचा था। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला पैसा निकालने के बाद आटो में जाती दिखी। बाइक से आटो का पीछा किया और उतरने के बाद लहसड़ी रोड पर घटना को अंजाम दिया। आरोपित मोबाइल की दुकान पर काम करता था और उसके पिता राजकुमार गुप्ता मूलरूप से बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम महावीर घाट के रहने वाले हैं।