Railways News: गोरखपुर से पाटलिपुत्र भेजी गई वंदे भारत की खाली रेक, 20 जून को पाटलिपुत्र में होगा उद्घाटन
गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 20 जून को होगा जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। 19 जून को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष गोरखपुर का दौरा करेंगे और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और मुजफ्फरपुर बेतिया के रास्ते गोरखपुर और पाटलिपुत्र को जोड़ेगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। केसरिया रंग की 18 कोच वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की खाली रेक मंगलवार को रात 11 बजे प्लेटफार्म नंबर दो से पाटलिपुत्र के लिए रवाना हो गई। रेक सुबह 05:00 बजे पाटलिपुत्र पहुंच जाएगी। वंदे भारत की रेक में एक एग्जीक्यूटिव व सात सामान्य चेयरकार लगी है।
यह ट्रेन ही गोरखपुर-पटना वंदे भारत के रूप में चलेगी। 20 जून को पाटलिपुत्र में इस नई ट्रेन का उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। नई ट्रेन के संचालन और उद्घाटन को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
जानकारों का कहना है कि उद्घाटन से एक दिन पूर्व 19 जून को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष गोरखपुर आएंगे। इस दौरान वह गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेने के बाद वह गोरखपुर-सिवान रेलमार्ग की विंडोट्रेलिंग (निरीक्षण यान से रेल लाइनों का निरीक्षण) करेंगे।
गोरखपुर में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। मंगलवार को लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक ने गोरखपुर जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के गोरखपुर दौरे को लेकर जंक्शन की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जानकारों का कहना है कि संभावना जताई जा रही है कि बिहार के सिवान क्षेत्र में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। सिवान स्टेशन से तीन किमी दूर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगा है।
प्रधानमंत्री कार्यक्रम से ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के साथ वंदे भारत ट्रेन का भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगी। उद्घाटन के बाद वंदे भारत गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच नियमित चलने लगेगी।
यह ट्रेन मुजफ्फरपुर और बेतिया के रास्ते सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। शनिवार को गोरखपुर में ट्रेन की मरम्मत होगी। यानी, शनिवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की संभावित समय सारिणी और मार्ग तैयार कर लिया है। बुधवार को रेलवे बोर्ड की मुहर लग जाएगी।
वंदे भारत की संभावित समय सारिणी
- गोरखपुर से सुबह 06:20 बजे रवाना होकर 07:02 बजे कप्तानगंज, 08:53 बजे नरकटियागंज, 09:27 बजे बेतिया, 09:58 बजे बापूधाम मोतिहारी, 11:25 बजे मुजफ्फरपुर, दोपहर 12:20 बजे हाजीपुर होते हुए 01:30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
- पाटलिपुत्र से दोपहर बाद 02:25 बजे रवाना होकर 03:00 बजे हाजीपुर, 03:55 बजे मुजफ्फरपुर, 05:38 बजे बापूधाम मोतिहारी, 06:33 बजे नरकटियागंज, 08:24 बजे कप्तान होते हुए रात 09:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।