Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Election: गोरखपुर में हटाए गए 43 हजार वोटर, 19 से जुड़ेंगे नए नाम

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    गोरखपुर में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। परिसीमन के बाद 21 पंचायतों के 43465 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। 19 अगस्त से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा जिसमें नए वोटर बनेंगे और लिस्ट दुरुस्त होगी। एक जनवरी 2026 को 18 साल पूरे करने वाले युवा भी वोटर बन सकेंगे।

    Hero Image
    एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा भी बन सकेंगे वोटर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन की प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही समाप्त हुई 21 पंचायतों के 43 हजार 465 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। 19 अगस्त से मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाता बनाने के साथ ही वोटर लिस्ट दुरुस्त करने का काम करेंगे। एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी इस अभियान में मतदाता बन सकेंगे।

    अगले साल प्रस्तावित पंचायत चुनाव में कुल 1274 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे। पिछले पंचायत चुनाव में पंचायतों में कुल संख्या 1294 थी। वहीं परिसीमन में 30 वार्ड हटने के बाद क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 1670 और एक वार्ड समाप्त होने के बाद जिला पंचायत वार्डों की संख्या 67 हो गई है।

    पिछले पंचायत चुनाव के बाद पाली ब्लाक की नौ ग्राम पंचायतें नव गठित घघसरा नगर पंचायत में शामिल कर दी गईं थी। इसी तरह बड़हलगंज ब्लाक की दो ग्राम पंचायत बड़हलगंज में और उरुवां ब्लाक की सर्वाधिक 10 ग्राम पंचायतें उरुवां नगर पंचायत में शामिल हो गईं थी।

    1850 बीएलओ, 200 पर्यवेक्षकों की होगी तैनाती

    निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए करीब 1850 बीएलओ और 200 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। शुक्रवार से लेकर 13 अगस्त तक नगर पंचायतों में शामिल हुई ग्राम पंचायतों के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटने के बाद अब 19 से मतदाता सूची के नाम जोड़ने और उसे दुरुस्त करने का काम शुरू होगा।

    इन ग्राम पंचायतों के वोटरों के नाम काटे गए

    पाली ब्लाक की पंचायत मंझरिया, थरुआपार, जगदीशपुर गाही, बिसरी, घघसरा, डुमरी, पनिका, बिजौवा, भरोहिया तथा बड़हलगंज के बेइली, कोड़ारी और उरुवां ब्लाक के अमोढ़ा, चचाईराम, पचौहा, नकौझा, उरुवां, बेलासपुर, बिरई बुजुर्ग, मरवटिया, राईपुर, बनकट