Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में पाम पैराडाइज योजना में आय प्रमाणपत्र पर राहत, इस वजह से निरस्त नहीं होगा आवेदन

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने पाम पैराडाइज योजना में सस्ते आवास के लिए आवेदन करने वालों को राहत दी है। आय प्रमाण पत्र न होने पर भी आवेदन रद्द नहीं होगा लॉटरी में नाम आने पर प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। पहले आय प्रमाण पत्र अनिवार्य था जिससे वंचित रहे आवेदकों में निराशा है। इस माह के अंत तक लॉटरी संभावित है।

    Hero Image
    आय प्रमाणपत्र नहीं होने पर भी निरस्त नहीं होगा आवेदन। -जागरण

    जागरण संवाददाता, गाेरखपुर।  देवरिया बाईपास रोड स्थित आवासीय योजना पाम पैराडाइज के तहत सस्ते आवासों के लिए आवेदन करने वालों को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बड़ी राहत दी है। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाणपत्र संलग्न नहीं होने की स्थिति में भी प्राधिकरण किसी का आवेदन पत्र निरस्त नहीं करेगा। प्राधिकरण के सचिव पुष्पराज सिंह ने बताया कि यदि लाटरी में ऐसे आवेदकों के नाम चयनित हो जाते हैं तो उन्हें प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि प्राधिकरण के इस निर्णय से समय से आय प्रमाण पत्र नहीं बन पाने की वजह से आवेदन से चूक गए लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि ऐसी कोई व्यवस्था बन सकती थी तो प्राधिकरण को इसे पहले ही सार्वजनिक करना चाहिए था।

    इससे कई लोग आवेदन करने से वंचित नहीं होते। योजना के तहत एलआइजी और ईडब्लूएस के आवासों के लिए पंजीकरण शुरू करने के समय प्राधिकरण ने आय प्रमाणपत्र को आवेदन के साथ अनिवार्य बताया था।

    इसके अभाव में आवेदन खारिज करने की बात भी कही गई थी। अब नए निर्देशों से कई अभ्यर्थियों को राहत मिली है तो वहीं कुछ छला हुआ भी महसूस कर रहे हैं।

    पाम पैराडाइज परियोजना में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 50 और एलआईजी श्रेणी के 70, कुल 120 फ्लैटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 9300 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है।

    अब तक लगभग 6000 आवेदन पत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं। एक दिन में औसतन 300 फार्म ही डाउनलोड हो रहे हैं। सभी फार्म डाउनलोड होने के बाद उनकी जांच शुरू होगी। इस माह के आखिरी सप्ताह में आवास के लिए लाटरी का आयोजन संभावित है।

    comedy show banner
    comedy show banner