श्रीमद्भागवत कथा और महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि में शामिल होंगे CM योगी, निकलेगी भव्य शोभायात्रा
गोरखपुर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं और महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर आठ दिवसीय पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा संगोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीडीएस जनरल अनिल चौहान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। गीडा में कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास भी किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर । ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं और महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि की स्मृति में आठ दिवसीय पुण्यतिथि समारोह की शुरुआत गुरुवार से गोरखनाथ मंदिर में होगी। इसके अंतर्गत गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा और शुक्रवार यानी पांच सितंबर से विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर सात दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत होगी।
कथा और संगोष्ठी के शुभारंभ और समापन अवसर पर बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी रहेगी। संगोष्ठी के उद्घाटन कार्यक्रम में सीडीएस (चीफ आफ डिफेंस स्टाफ) जनरल अनिल चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहेंगे। इस दौरान सीडीएस ' भारत के समक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां' पर अपने विचार रखेंगे।
मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के अनुसार गुरुवार को दोपहर बाद ढाई बजे गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में पोथी पूजन होगा। उसके बाद गर्भगृह से कथा स्थल महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार तक श्रीमद्भागवत पुराण व अखंड ज्योति की गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं को कथा के रसपान का अवसर 10 सितंबर तक शाम तीन से छह बजे तक नियमित रूप से मिलता रहेगा
कोका कोला के बाटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे सीएम
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको के बाद कोका कोला का बाटलिंग प्लांट भी लगने जा रहा है। गुरुवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गीडा के सेक्टर 27 में इस प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह निजी क्षेत्र व गीडा की 2251 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इनमें 120 करोड़ रुपये के निवेश से बनी तीन औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और 640 करोड़ रुपये के निवेश वाली तीन यूनिट का शिलान्यास भी शामिल है। गीडा के प्लास्टिक पार्क में आयोजित होने वाले लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
गोरखा सैनिकों की वीरगाथा को संजोएगी प्रदेश सरकार
गोरखा सैनिकों की वीरगाथा को संजोने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी पहल की है। इसके तहत प्रदेश का संस्कृति विभाग गोरखा रेजिमेंट के गोरखा भर्ती डिपो (जीआरडी) गोरखपुर में स्थित गोरखा युद्ध स्मारक का सुंदरीकरण कराने के साथ यहां एक भव्य संग्रहालय (म्यूजियम) बनवाएगा। गुरुवार की शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान इसका शिलान्यास करेंगे।
देश-विदेश में अपने शौर्य से खास पहचान बनाने वाले गोरखा रणबाकुरों की कहानी आमजन सुन व देख सकेगा। जल निगम की सीएंडडीएस यूनिट गोरखा युद्ध स्मारक के सुंदरीकरण और संग्रहालय का निर्माण कराएगी, जिसकी लागत 44 करोड़ 73 लाख 37 हजार रुपये आएगी। बुधवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा ने डीआइजी एस चन्नप्पा, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी राजकरन अय्यर के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारी परखी।
गोरक्षनगरी से राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां बताएंगे सीडीएस जनरल अनिल चौहान
ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं और महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि की स्मृति में आठ दिवसीय पुण्यतिथि समारोह के तहत शुक्रवार यानी पांच सितंबर से विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर सात दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत होगी। उद्घाटन कार्यक्रम में सीडीएस (चीफ आफ डिफेंस स्टाफ) जनरल अनिल चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहेंगे। इस दौरान सीडीएस ' भारत के समक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां' पर अपने विचार रखेंगे।
संगोष्ठी के शुभारंभ व समापन अवसर पर बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी रहेगी। संगोष्ठी से पूर्व गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा । कथा के वाचन के लिए व्यासपीठ पर अयोध्या के संत राम दिनेशाचार्य विराजमान रहेंगे। कथा के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
योगी कमलनाथ ने बताया कि संगोष्ठी का समय प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे रहेगा। संगोष्ठी नौ सितंबर तक चलेगी। 10 सितंबर को महंत दिग्विजयनाथ व 11 सितंबर को मंहत अवेद्यनाथ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी, जिससे महंतद्वय को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर के संत-महंत जुटेंगे। मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें आमंत्रण पहले ही भेजा जा चुका है।
संगोष्ठी के तिथिवार विषय
05 सितंबर : भारत के समक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां
06 सितंबर : भारत की ज्ञान परम्परा
07 सितंबर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : विकसित भारत की आधारशिला
08 सितंबर : संस्कृत एवं भारतीय संस्कृति
09 सितंबर : भारतीय संस्कृति एवं गोसेवा
इंटरनेट मीडिया से होगा सीधा प्रसारण
पुण्यतिथि समारोह के अंतर्गत आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ, सप्तदिवसीय संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का लाइव प्रसारण गोरखनाथ मंदिर के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जायेगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति इंटरनेट मीडिया के इन माध्यमों से कहीं भी रहकर आयोजन से जुड़ सकता है।
श्रद्धालुओं के लिए चार मार्गों पर निश्शुल्क बस सेवा
गोरखनाथ मंदिर में कथा सुनने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिये मंदिर प्रबंधन की ओर से चार से 10 सितंबर के बीच चार मार्गों पर निश्शुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। यह बसें उन्हेंं कथा स्थल पर ले जाएंगे और कथा सम्पन्न होने के बाद छोड़ने के लिए भी जाएंगी।
यह मार्ग हैं-
- बाबा चैन सिंह मंदिर लाल डिग्गी पार्क, मुंशी प्रेमचंद पार्क, अलहदादपुर, रीड साहब धर्मशाला, गोलघर, काली मंदिर, यातायात तिराहा, धर्मशाला तिराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर।
- मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गिरधरगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप तिराहा होते हुये गोरखनाथ मंदिर।
- गीता वाटिका, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्ती नगर हाइडिल, स्पोर्ट्स कालेज, जंगल नकहा ओवरब्रिज, राणी सती दादी मंदिर, रामनगर चौराहा होते हुये गोरखनाथ मंदिर।
- महुआतर ओवरब्रिज, महेसरा, बरगदवा, राजेन्द्र नगर होते हुए गोरखनाथ मंदिर।
700 करोड़ से बनेगा कोका कोला बाटलिंग प्लांट
कोका कोला के बाटलिंग प्लांट में अमृत बाटलर्स की ओर से 700 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गुरुवार को इस प्लांट का शिलान्यास व भूमि पूजन होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्लास्टिक पार्क में 120 करोड़ रुपये के निवेश से बनी तीन औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण, 640 करोड़ रुपये के निवेश वाली तीन यूनिट का शिलान्यास, औद्योगिक भूमि के आवंटन पत्र का वितरण, 400 करोड़ रुपये की लागत वाली कालेसर आवासीय योजना सेक्टर 11 के आवंटन पत्र का वितरण, सीईटीपी व सीपेट का शिलान्यास और 281 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। यानी मुख्यमंत्री निजी क्षेत्र व गीडा की कुल मिलाकर 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
देश के टाप इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन में शामिल हो रहा गीडा
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा ) देश के टाप इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन में अपना स्थान सुनिश्चित कर रहा है। बीते पांच सालों में करीब दस हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का धरातल पर उतरना और चालू वित्तीय वर्ष में 5800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव होना इसका प्रमाण है। गीडा क्षेत्र औद्योगिक निवेश के लिए देश ही नहीं विश्व स्तर के औद्योगिक घरानों को पसंद आ रहा है।
मल्टीनेशनल पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज का 1100 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित बाटलिंग प्लांट यहां पहले से उत्पादनरत है। अब कोका कोला का प्लांट भी लग जाएगा। इसके लिए गीडा प्रबंधन ने अमृत बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर 27 में 40 एकड़ भूमि का आवंटन किया है।
पहले चरण में यहां 700 करोड़ रुपये के निवेश से 3000 बोतल प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट में कोका कोला ग्रुप के थम्सअप, फैंटा, स्प्राइट, माजा ब्रांड के पेय पदार्थ और किनले ब्रांड के बाटल वाटर का उत्पादन किया जाएगा।
प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क गीडा में, 88 एकड़ में है फैला
केंद्र सरकार के रसायन एवं पेट्रो-केमिकल्स विभाग ने देशभर में जिन 10 प्लास्टिक पार्कों की स्थापना की मंजूरी दी है, उनमें उत्तर प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क गीडा क्षेत्र में 88 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। यहां प्लास्टिक उत्पादों की कुल 92 यूनिट स्थापित होनी हैं जिसके सापेक्ष करीब पांच दर्जन यूनिट के लिए जमीनों का आवंटन हो गया है। उद्यमियों के रुझान को देखते हुए यह देश का सर्वाधिक सफल प्लास्टिक पार्क साबित हो रहा है।
यहां कई इकाइयों में उत्पादन शुरू हो गया है जिनमें से 120 करोड़ रुपये के निवेश से क्रियाशील तीन यूनिट का लोकार्पण गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। लोकार्पित होने वाली यूनिट्स में से एक देश की प्रमुख प्लास्टिक पैकेंजिंग कंपनी टेक्नोप्लास्ट पैकेंजिंग प्राइवेट लिमिटेड भी है। टेक्नोप्लास्ट ने 96 करोड़ रुपये के निवेश से 250 लोगों को रोजगार भी दिया है। लोकार्पित होने जा रही दो अन्य कंपनियों ओमफ्लैक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 17 करोड़ रुपये और गजानन पाली प्लास्ट में 7 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
16 करोड़ से प्लास्टिक पार्क में बनेगा सीपेट व सीएफसी सेंटर
गीडा के प्लास्टिक पार्क में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीक संस्थान (सीपेट) का स्किल ट्रेनिंग सेंटर और सीएफसी (कामन फैसिलिटी सेंटर) की स्थापना होने जा रही है। इसके निर्माण पर 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सीपेट सेंटर के लिए गीडा द्वारा पांच एकड़ भूमि निशुल्क दी गई है। मुख्यमंत्री इसका भी शिलान्यास करेंगे।
640 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास
गीडा ने सेक्टर 27 में तीन निजी इकाइयों एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट लिमिटेड (एसएलएमजी ग्रुप) और कपिला कृषि उद्योग को जमीन आवंटित की गई है। इन तीनों यूनिट के जरिये 640 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। इनके धरातल पर उतरने से करीब 1200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री इन तीनों इकाइयों का भी गुरुवार को शिलान्यास करेंगे।
93.52 करोड़ रुपये से बनेगी सीईटीपी
गीडा में औद्योगिक इकाइयों के अपशिष्ट उपचार के लिए अड़िलापार में 11.15 एकड़ क्षेत्रफल के 93.52 करोड़ रुपये की लागत से सीईटीपी (कामन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। 4 एमएलडी क्षमता के इस प्लांट का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। इसके अलावा वह गीडा द्वारा विभिन्न सेक्टर्स में 281 करोड़ रुपये की अवस्थापना विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इसमें गीडा क्षेत्र में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं जैसे सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट एवं विद्युत तंत्र के निर्माण से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।
डिजिटल परदे पर दिखेगी गोरखा जवानों की शौर्य गाथा
नेपाल के साथ-साथ पूर्वोत्तर के बहादुर युवाओं के शौर्य और साहस की गाथा को पहली बार पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए कूड़ाघाट क्षेत्र स्थित गोरखा युद्ध स्मारक (गोरखा वार मेमोरियल) का कायाकल्प किया जाएगा। करीब 44 करोड़ की लागत से युद्ध स्मारक का सुंदरीकरण कराने के साथ ही यहां भव्य संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा।
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीडीएस जनरल अनिल चौहान इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके तहत संग्रहालय, टायलेट ब्लाक, टिकट काउंटर, वर्तमान भवन का जीर्णोद्धार, वाटर बाडी, चहारदीवारी, लिफ्ट आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो, सेवन डी थिएटर, म्यूरल पेंटिंग आदि की व्यवस्थाएं भी रहेंगी।
गोरखा सैनिक भारतीय सेना में अपने विशेष युद्ध कौशल के लिए विख्यात हैं। ब्रिटिश काल से लेकर अब तक भारतीय सेना में गोरखा जवानों ने 2700 से अधिक वीरता पुरस्कार प्राप्त किए हैं। गोरखा जवानों ने प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
देश के आजाद होने के बाद गोरखा सैनिकों ने युद्ध के साथ ही शांति अभियानों में अतुलनीय भूमिका का निर्वहन किया है। वर्तमान समय में करीब 40 हजार गोरखा सैनिक भारतीय सेना के माध्यम से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।
सौ साल पुराना है गोरखा युद्ध स्मारक
1866 में स्थापित गोरखा भर्ती डिपो गोरखपुर, सबसे पुराना भर्ती डिपो है। यहां अभी जो युद्ध स्मारक है उसकी स्थापना प्रथम विश्वयुद्ध में गोरखा जवानों के योगदान की स्मृति में 1925 में हुई थी। इस स्मारक में अब तक आठ ऐसे रणबांकुरों की कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है जिन्होंने युद्धकाल में अपूर्व शौर्य का परिचय दिया और उल्लेखनीय पुरस्कार प्राप्त किए।
इनमें पहले फील्ड मार्शल मानेकशा, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा, कैप्टन मनोज पांडेय, अशोक चक्र विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल जेआर चिटनिस, लेफ्टिनेंट पुनीत नाथ दत्त, मेजर मान बहादुर राय और नायक नर बहादुर की प्रतिमा स्थापित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।