Gorakhpur News: फंदे से लटका मिला महिला का शव, दहेज हत्या का आरोप
गोरखपुर के बेलीपार में एक महिला का शव फांसी पर लटका मिला। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रेम विवाह के बाद महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बेलीपार। भौवापार के कालीस्थान टोले पर एक घर में महिला का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर फारेंसिक टीम के साथ पहुंची बेलीपार पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। पूछताछ में पति विकास निषाद ने पुलिस को खुदकुशी करने और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारने की बात कहीं। उधर, शुक्रवार को मायके से पहुंची महिला की मां दुर्गावती देवी ने थाने में तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया। पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कालाबाग भौवापार टोटा कालीस्थान निवासी विकास निषाद ने पड़ोस के गांव चेरिया की राधना निषाद से प्रेम विवाह किया था। इसके पूर्व 29 अप्रैल 2024 को वह राधना को लेकर फरार हो गया था। मां ने इसकी शिकायत बेलीपार थाने में की थी।
इसके बाद दोनों पक्ष ने समझौता कर लिया और स्वजनों की मौजूदगी में भौवापार मंदिर में दोनों की शादी हुई। इसके बाद विकास राधना को लेकर कालीस्थान स्थित अपने मकान में रहने लगा। इसी बीच गुरुवार की रात राधना का शव फंदे से लटका देख विकास ने उसे नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
वहीं राधना की मां दुर्गावती देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी के बाद से विकास, उसकी बहन और भाई बेटी को बिना दहेज के घर आने की बात को लेकर ताना मारते थे। कहते थे कि विकास की शादी जहां तय हो रही थी, वहां से ठीक-ठाक दहेज मिल रहा था। उसे बार-बार प्रताड़ित करते हुए पांच लाख रुपये नकद व बुलेट की मांग करते और मारते-पीटते थे।
मरवड़िया पुलिस चौकी पर उसके ससुराल वालों के विरुद्ध शिकायत की गई थी। जिसके बाद उनकी बेटी को सही से रखने का आश्वासन देकर ससुराल वालों ने लाया और उसकी हत्या कर दी। थानाध्यक्ष बेलीपार विशाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामलें की जांच चल रही है। महिला के पति को हिरासत में लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।