Gorakhpur News: पीपीगंज में महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, इलाके में सनसनी
गोरखपुर के पीपीगंज में एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। 40 वर्षीय सरिता गुप्ता सुबह फूल तोड़ने निकली थीं और नयनसर गांव के पास गोरखपुर-बढ़नी रेल मार्ग पर यह घटना हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। महिला की कोई संतान नहीं है और उनके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

जागरण संवाददाता, पीपीगंज (गोरखपुर)। गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार की सुबह करीब पांच बजे घर से बाहर फूल तोड़ने निकली महिला रेल के सामने कूदकर जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रमवापुर निवासिनी सरिता गुप्ता (40) पत्नी गुड्डू गुप्ता रविवार को सुबह करीब पांच बजे घर से फूल तोड़ने के लिए निकली थी। गांव से करीब तीन किमी दूर गोरखपुर-बढ़नी रेल मार्ग पर स्थित नयनसर गांव के सामने गोरखपुर की तरफ से आ रही ट्रेन के सामने ट्रैक पर कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना नयनसर गांव के लोगों ने जीआरपी नकहा और स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका सरिता गुप्ता को कोई संतान नहीं है। पति मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।