गोरखपुर में कौन उड़ा रहा ड्रोन, जिम्मेदार भी अनजान; दहशत में ग्रामीण
गोरखपुर के कैंपियरगंज में राप्ती नदी के किनारे के गांवों में रात में ड्रोन उड़ने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका है क्योंकि किसी को भी ड्रोन उड़ाने का कारण नहीं पता है। सिंचाई विभाग ने सर्वे से इनकार किया है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों में डर का माहौल है।

जागरण संवाददाता, करमैनी घाट (गोरखपुर)। कैंपियरगंज के राप्ती नदी के तटवर्ती मिरिहिरिया, मुसाबर, रिगौली, खजूरगांवा, चकदहा सहित तमाम गांवों के ऊपर शुक्रवार की रात दो-तीन ड्रोन घूम रहे थे। ग्रामीण रात भर किसी अनहोनी की आशंका में जागते रहे। इंटरनेट मीडिया पर नदी के सर्वे की बात कही जा रही, लेकिन कोई सही बात नहीं बता पा रहा है।
क्षेत्र के अभय पांडेय, वीरेंद्र साहनी, भैसला के प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा पांडेय, मिरिहिरिया के प्रधान प्रतिनिधि भवानी शंकर पांडेय ने बताया कि यदि नदी का सर्वे विभाग करेगा तो दिन में करेगा। रात में सर्वे करने का क्यो औचित्य है।
कोई विभाग बिना सूचना दिए ऐसा काम कर गांव के लोगों को भयभीत क्यों करना चाहेगा। इस क्षेत्र के रहने वाले हर लोग अनजाने भय से भयभीत हैं। लोगों का एक ही सवाल है कि रात में सर्वे कौन और क्यों करा रहा है।
दूसरी तरफ चोरों की अफवाह उड़ने से ग्रामीण पहले से भयभीत थे। अब गावों में ड्रोन उड़ने से लोग दहशत में है। ग्रामीण मजबूर होकर रात जागकर अपने छतों से निगरानी कर रहे हैं।
नदी के सर्वे पर बोले जिम्मेदार
सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आनंद कुमार गौतम ने बताया कि विभाग की तरफ से कोई सर्वे नहीं कराया जा रहा है। हम लोग बाढ़ व बांध के निरीक्षण के लिए ड्रोन से सर्वे करते हैं, लेकिन यह कार्य दिन में होता है। कोई अन्य विभाग सर्वे करा रहा होगा तो इसकी जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- प्रेमी के घर पहुंची किशोरी, बोली- शादी नहीं हुई तो जहर खा लूंगी
कैंपियरगंज के तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि नदी के सर्वे कराए जाने की जानकारी नहीं है। क्षेत्र में रात में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है।
वहीं, कैंपियरगंज के थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि राप्ती नदी के किनारे के गावों में शुक्रवार की रात में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली थी। नदी के सर्वे की कोई जानकारी या सूचना मेरे पास नहीं आई है। जांच की जा रही है कि रात में ड्रोन कौन उड़ा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।