Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: विभिन्न तिथियों में नियंत्रित कर चलाई जाएंगी 22 ट्रेनें, तीन होंगी विलंबित

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:46 PM (IST)

    उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में जैतीपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 25 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 22 ट्रेनें नियंत्रित की जाएंगी जबकि थावे-साबरमती समेत तीन ट्रेनें विलंबित होंगी। गोरखपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर सेंट्रल-लखनऊ खण्ड के जैतीपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते विभिन्न तिथियों में विभिन्न रूटों से चलने वाली 25 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

    इस दौरान 22 ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। थावे-साबरमती समेत तीन ट्रेनें विलंबित होंगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

    नियंत्रित होने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

    • 25 एवं 26 जुलाई को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस।
    • 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस।
    • 27, 31 जुलाई एवं 01 अगस्त को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस।
    • 27, 29 एवं 30 जुलाई को चलने वाली 12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर -गोरखपुरएक्सप्रेस।
    •  27 जुलाई को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • 29 जुलाई को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • 28 जुलाई को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस।
    • 28 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • 30 जुलाई को चलने वाली 12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस।
    • 30 जुलाई को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • 31 जुलाई को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस।
    • 30 जुलाई को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • 31 जुलाई को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।

    विलंबित होने वाली कुछ ट्रेनें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • 26 जुलाई एवं 01 अगस्त को चलने वाली 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस थावे से 60 मिनट विलंब से चलेगी।
    • 31 जुलाई को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस गोरखपुर से 30 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner