Gorakhpur News: मिन्नतें करती रही युवती नहीं माने दरिंदे, आधी रात में युवकों ने बुलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
चिलुआताल क्षेत्र के एक गांव की युवती को रविवार की रात एक बजे बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसे बेहोशी की हालत छोड़कर आरोपित फरार हो गए। सुबह होश आने पर युवती ने घर जाकर आपबीती स्वजन को बतायी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: चिलुआताल क्षेत्र के एक गांव की युवती को रविवार की रात एक बजे बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसे बेहोशी की हालत छोड़कर आरोपित फरार हो गए। सुबह होश आने पर युवती ने घर जाकर आपबीती स्वजन को बतायी। पीड़ित की मां के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में लगी है। आरोपित युवती के परिचय का था।
युवती की मां ने बताया कि रविवार की देर रात पड़ोस के गांव का सागर उनकी पुत्री के मोबाइल पर फोन कर घर से बाहर आने को कहा। जब वह घर से बाहर निकली तो उसने उसका मुंह बन्द कर अपने साथी आशीष चौहान के साथ घर से कुछ दूर पोखरे के पास ले गया। वहां दोनो ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
जब उनकी पुत्री आरोपितों के चंगुल से छुड़ाकर भागने का प्रयास किया तो दोनों ने उसे मार-पीटकर चुप करा दिया। उसके बेहोश हो जाने पर दोनो छोड़ कर भाग गए। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि एक आरोपित समेत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
मिन्नत करती रही युवती नहीं माने दरिंदे
बताया जा रहा चिलुआताल क्षेत्र की रहने वाली युवती 12 वीं की छात्रा है। बेल्दारी टोला के रहने वाले सागर से उसका परिचय था। इसलिए उसके बुलाने पर वह बाहर चली आयी लेकिन आरोपित ने अपने दोस्त के साथ उसे सुनसान जगह पर ले जाकर दरिदंगी की। इस दौरान छात्रा ने अपने दोस्त से छोड़ देने की मिन्नतें भी करती रही, लेकिन वह नहीं माने।
अप्रैल में भी महिलाओं के साथ हुई थी नौ घटनाएं
- 27 अप्रैल - बिहार की किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप
- 24 अप्रैल - उरुवा में महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप
- 24 अप्रैल - रामगढ़ताल एरिया में महिला से चाकू की नोक पर दुष्कर्म और लूट
- 21 अप्रैल - खोराबार में छात्रा ने नंबर लेने से इनकार किया तो शोहदों ने गाड़ी से ठोकर मारी
- 19 अप्रैल - कैंपियरगंज में किशोरी से गैंगरेप
- 19 अप्रैल - पिपराइच में कलश विसर्जन के दौरान बालिकाओं से छेड़खानी और पथराव
- 19 अप्रैल - चौरीचौरा एरिया में 11 वीं की छात्रा का स्कूल जाते समय शोहदों ने किया अपहरण
- 17 अप्रैल - खोराबार जगदीशपुर में दोपहर के समय किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म
- 27 अप्रैल - चिलुआताल एरिया में भाभी संग जा रही युवती से शोहदों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर भाभी को थप्पड़ मारा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।