Gorakhpur News : ट्रकों से गेहूं चोरी करने पर सपा नेता रामजतन यादव और व्यापारी को भेजा जेल
गोरखपुर के गीडा में ट्रक से गेहूं चोरी के मामले में पुलिस ने सपा नेता रामजतन यादव और व्यापारी महावीर को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अभी भी इस मामले में कुछ नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं और चोरी हुए गेहूं की बरामदगी भी बाकी है।

जागरण संवाददाता, सहजनवा । गीडा में ट्रकों से गेहूं चोरी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सपा नेता रामजतन यादव व व्यापारी महावीर को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। अभी इस मामले में नामजद आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
खोराबार थाना के जंगल रामगढ़ उर्फ चंवरी निवासी जय प्रकाश गुप्ता व कैंपियरगंज नगर पंचायत की ज्योति देवी ने दो ट्रक से 82 टन गेहूं चोरी किए जाने का अलग-अलग केस दर्ज कराया है। इसमें महराजगंज जिले के फरेंदा के साहूखोर निवासी ट्रक मालिक तारीख खान व देवरिया जिले के बखरा खास के विशुनपुरा निवासी चालक गुलामे मुस्तफा नामजद आरोपित हैं।
पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया था
जांच के दौरान पुलिस ने गीडा के एक फ्लोर मिल संचालक से पूछताछ कर छोड़ दिया था। शुक्रवार को सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामजतन यादव निवासी मथौली थाना हरपुर बुदहट तथा व्यापारी महावीर निवासी महिलावार थाना खजनी को बांसपार जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया।
आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अभी तक चोरी गए गेहूं को बरामद नहीं कर सकी है और न ही नामजद आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।