Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआचाफी कांड: पुलिस पर पथराव और गाड़ी में टक्कर मारकर भागे तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन क्लीन में 49 आरोपी पहुंचे जेल

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:24 AM (IST)

    गोरखपुर में पुलिस ने 19 जून को पथराव करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। खोराबार और शाहपुर पुलिस ने भी पशु तस्करी के मामलों में फरार चार अन्य तस्करों को पकड़ा। एडीजी के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन के तहत 49 तस्कर गिरफ्तार हुए हैं जिन पर 33 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है।

    Hero Image
    गुलरिहा थाना पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए पशु तस्कर - जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पुलिस पर पथराव करने के बाद जीप में टक्कर मारकर फरार हुए दो तस्करों को गुलरिहा थाना पुलिस ने शनिवार गिरफ्तार किया।घटना 19 जून की रात में हुई थी।वहीं खोराबार और शाहपुर पुलिस ने भी पूर्व मामलों में फरार चार और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलरिहा थाना पुलिस 19 जून की रात गश्त पर थी। दहला से संगम चौराहे के बीच एक बिना नंबर की पिकअप संदिग्ध हालात में आती दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी की कोशिश की तो वाहन में बैठे तस्करों ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में दरोगा अजीत कुमार शर्मा और एक दीवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घटना के बाद गुलरिहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश तेज कर दी।

    कई दिनों की निगरानी के बाद शनिवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस ने हरसेवकपुर नंबर दो, टोला दहला निवासी विशाल निषाद और सुनील यादव को मदरहवा निर्माणाधीन अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।खोराबार थाना पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे रामगढ़ताल के कठउर निवासी रामलखन,खजनी के भीटी खोरिया निवासी आशुतोष को गिरफ्तार किया।

    इसी क्रम में शाहपुर पुलिस ने बिहार के पश्चिमी चंपारण ,धनहा के खलवा पट्टी निवासी राकेश गुप्ता,कठार निवासी दीपक यदव को गिरफ्तार किया। ये दोनों ती अगस्त को दो गाय और एक बछिया पिकअप पर लादकर ले जा रहे थे।

    घेराबंदी करने पर हमला कर फरार हो गए थे। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तस्करी में लिप्त बदमाशों की तलाश चल रही है।

    ऑपरेशन क्लीन में बड़ा एक्शन: 49 पशु तस्कर गिरफ्तार, 33 केस दर्ज

    पिपराइच क्षेत्र में छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद गोरखपुर जोन की पुलिस ने पशु तस्करों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीजी मुथा अशोक जैन के निर्देश पर 16 सितंबर से चल रहे आपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 49 तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

    इन पर 33 मुकदमे दर्ज हुए हैं। सिर्फ 24 घंटे में ही 20 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े। इनमें गोरखपुर में पुलिसवालों पर हमला करने वाले दो बदमाश भी शामिल हैं। इस कार्रवाई ने पूरे नेटवर्क में खलबली मचा दी है।

    15 सितंबर की रात महुआचाफी गांव में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या ने पुलिस को पूरी तरह झकझोर दिया। ग्रामीणों ने उस रात तस्करों की पिकअप को घेरकर गोपालगंज, बिहार के अजहर हुसैन को पकड़ लिया था, जिसे बाद में पीटने के बाद पुलिस को सौंपा गया।

    अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस वारदात ने साफ कर दिया कि तस्करों का नेटवर्क कितनी बेखौफी से काम कर रहा है।

    इसी के बाद एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने पूरे गोरखपुर जोन में विशेष अभियान छेड़ा। पुलिस-एसटीएफ की कई टीमें बिहार, रामपुर, मुरादाबाद, सिवान और गोपालगंज तक दबिश डाल रही हैं।