Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: आज से गोरखपुर के रास्ते बढ़नी से देवघर के बीच चलेगी बाबा धाम स्पेशल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:52 AM (IST)

    सावन के महीने में बाबा धाम जाने वाले भक्तों के लिए रेलवे 9 जुलाई से 11 अगस्त तक गोरखपुर-बढ़नी से देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05028/05027) चलाएगा। इस ट्रेन में स्लीपर के छह और जनरल के सात कोच होंगे। गोरखपुर से यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलेगी। यह ट्रेन पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेगी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पवित्र सावन मास में बाबा धाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। नौ जुलाई से 11 अगस्त तक गोरखपुर के रास्ते बढ़नी से देवघर के बीच 05028/05027 नंंबर की बाबा धाम श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गोरखपुर जंकशन से यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो से चलाई जाएगी।

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के छह और साधारण श्रेणी के सात सहिम कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। सावन मास में पूर्वांचल विशेषकर गोरखपुर और देवरिया जनपद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम जल चढ़ाने जाते हैं।

    • 05028 नंबर की स्पेशल ट्रेन नौ जुलाई से दस अगस्त तक बढ़नी से शाम 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सिद्धार्थनगर, आनंदनगर होते हुए शाम 07:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद रात 08:00 बजे प्रस्थान कर जाएगी। चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 01:00 बजे देवघर पहुंचेगी।
    • 05027 नंबर की स्पेशल ट्रेन दस जुलाई से 11 अगस्त तक देवघर तक शाम 06:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भागलपुर, सुल्तानगंज, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, मैरवा, भटनी, देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दस मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन आनंदनगर, सिद्धार्थनगर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner