Gorakhpur News : चोरी के मामले में 3 साल बाद FIR कैंसिल करने की संस्तुति, कैंपियरगंज के XEN, SDO और जेई निलंबित
गोरखपुर में चोरी के मामले में तीन साल बाद एफआईआर निरस्त करने की सिफारिश करने पर अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार और उपखंड अधिकारी चंद्रभान चौरसिया को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अवर अभियंता नंदू राम को भी निलंबित किया गया है। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चोरी के मामले में तीन साल बाद FIR निरस्त करने की संस्तुति करने वाले कैंपियरगंज के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जिन उपखंड अधिकारी (एसडीओ) चंद्रभान चौरसिया की रिपोर्ट पर एफआईआर निरस्त करने की संस्तुति की गई थी, उनको भी निलंबित कर दिया गया है।
कैंपियरगंज उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) नंदू राम को भी निलंबित कर दिया गया है। दिनेश कुमार को आजमगढ़ मंडल के मुख्य अभियंता के अधीन तैनात किया गया है तो वर्तमान में मोहद्दीपुर के एसडीओ व पूर्व में कैंपियरगंज के एसडीओ रहे चंद्रभान चौरसिया को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय वाराणसी से संबद्ध किया गया है।
ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता ने की जांच
जेई नंदू राम को भी वाराणसी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता डीके सिंह ने जांच की। उनकी रिपोर्ट के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) शंभू कुमार ने निलंबन की कार्रवाई की।
दो निविदाकर्मी भी हुए बर्खास्त
इसके साथ ही कैंपियरगंज उपकेंद्र के दो निविदाकर्मियों लवकुश मिश्र और विपिन कुमार पांडेय को बर्खास्त कर दिया गया है। एफआईआर दर्ज करने और फिर निरस्त करने की संस्तुति करने वाली टीम में यह दोनों शामिल थे। दैनिक जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।