Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में भूमि-मकान दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, SSP ने घोषित किया था इनाम

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:58 AM (IST)

    बेलीपार पुलिस ने प्रापर्टी डीलिंग की आड़ में करोड़ों की ठगी करने वाले दो इनामी जालसाजों सुधीर कुमार और धर्मवीर उर्फ चिल्लू को गिरफ्तार किया। डीडी इंटरप्राइजेज के नाम पर कार्यालय खोलकर उन्होंने कई लोगों से जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले और फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बेलीपार पुलिस ने ईनामी जालसाजों को किया गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, बेलीपार। प्रापर्टी डीलिंग की आड़ में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो इनामी जालसाजों सुधीर कुमार और धर्मवीर उर्फ चिल्लू को बेलीपार पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। डीडी इंटरप्राइजेज और डीडी फाइनेंस सर्विस के नाम से कार्यालय खोलकर आरोपितों सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये वसूले थे। दोनों से पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोला क्षेत्र के बेवरी निवासी सुधीर कुमार और बेलीपार के बरईपार निवासी धर्मवीर पर एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सितंबर 2024 में ऊंचगांव निवासी शिवपाल समेत तीन लोगों ने इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

    पुलिस को बताया था कि आरोपितों ने डीडी इंटरप्राइजेज और डीडी फाइनेंस सर्विस के नाम से बेलीपार में कार्यालय खोलकर जमीन और मकान सस्ते दामों पर दिलाने का झांसा दिए। इसके बाद कई लोगों से करोड़ों रुपये वसूले और फिर कार्यालय बंदकर मुंबई भाग गए। आरोपितों ने शिवपाल को भूमि दिलाने के नाम पर 4.05 लाख रुपये लिए थे।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Exam 2025: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा सकुशल संपन्न कराने को GRP ने कसी कमर, दो दिनों में आएंगे 93 हजार अभ्यर्थी

    एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश लंबे समय से चल रही थी। पूछताछ में दोनों ने कई अन्य लोगों से ठगी की बात स्वीकार की है। दोनों से पूछताछ के बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।