पड़ोसियों को पीटने से रोका तो पुलिसकर्मियों पर कर दिया चाकू से हमला, दारोगा गंभीर
गोरखपुर के खोराबार में गश्त के दौरान दारोगा अनूप कुमार सरोज और सिपाही राजेश कुमार पर दुर्गेश पासवान नामक एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी पड़ोसियों को गाली दे रहा था और पुलिस के रोकने पर उसने हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर । खोराबार थाने में तैनात दारोगा अनूप कुमार सरोज और सिपाही राजेश कुमार पर शनिवार देर शाम गश्त के दौरान मनबढ़ युवक ने चाकू से हमला कर दिया।
घटना में दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि सिपाही भी चोटिल हुए। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर एम्स गोरखपुर भेजा गया।पुलिस ने मौके से ही आरोपित दुर्गेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
खोराबार गांव के घुठठ टोला में शनिवार की शाम सात बजे दारोगा अनूप और सिपाही राजेश गश्त कर रहे थे।रास्ते में खड़ा दुर्गेश पासवान पड़ोसियों को गाली दे रहा था। रोकने की कोशिश करने वालों को डंडा लेकर दौड़ा ले रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे शांत रहने को कहा तो इतना सुनते ही भड़क गया।पहले उसने डंडे से सिपाही राजेश पर हमला किया।
बीच-बचाव के बाद किया हमला
जब दारोगा ने बीच-बचाव किया तो चाकू निकालकर उनके गले और चेहरे पर वार कर दिया। वार इतना तेज था कि दारोगा लहूलुहान हो गए।हिम्मत दिखाते हुए आरोपित को मौके पर पकड़ लिए और ग्रामीणों की मदद से थाने ले आए।
पूछताछ में उसकी पत्नी ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनका बेटा सड़क किनारे शौच कर रहा था।पड़ोसी ने इसका वीडियो बना लिया था। इसी बात को लेकर दुर्गेश नाराज था और गाली-गलौज कर रहा था।दारोगा ने सड़क पर गाली देने से रोका तो उसने हमला बोल दिया।
पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।घायल दारोगा की स्थित खतरे से बाहर है।- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।