गोरखपुर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 33 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, धारदार हथियार से हुआ था अटैक
गोरखपुर के कैंपियरगंज में भूमि विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हुआ। दारोगा आशीष चौधरी की तहरीर पर 10 नामजद और 23 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी और धारदार हथियारों से हमला किया जिससे भगदड़ मच गई।
जागरण संवाददाता, कैंपियरगंज। भूमि विवाद में हो रही मारपीट की सूचना पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपितों पर कैंपियरगंज थाने में केस दर्ज हुआ। गुरुवार को दारोगा आशीष चौधरी ने तहरीर देकर धारदार हथियार से हमला करने और मारने पीटने का आरोप लगाया।
जिसके बाद पुलिस ने गोपलापुर के टोला घरभरिया निवासी सुंदर यादव, झीनक यादव, रसेंद्र यादव, बैजू यादव, सुधीर यादव, संदीप यादव, कृष्ण चंद, धीरज यादव, उमेश यादव, शांति और 23 अज्ञात पर केस दर्ज किया। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
आशीष चौधरी ने तहरीर में बताया कि पैमाइस के बाद घरभरिया निवासी जयराम पटेल और भिक्षुकपुरवा निवासी सुधीर यादव के बीच में मारपीट हो रहा था। डायल 112 की सूचना पर वह कांस्टेबल संतोष के साथ मौके पर पहुंचे।
जयराम पटेल और कृष्णचंद यादव पक्ष से 20-30 लोग लाठी-डंडे से मारपीट कर रहे थे। भीड़ ज्यादा होने थाने पर सूचना दी गई। इसके बाद थाने से तीन दारोगा और सात कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया गया तो जयराम पटेल शांत होकर जाने लगे। इसी दौरान सुंदर यादव समेत उनके पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिसकर्मियों पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए।
पुलिसकर्मियों पर हमला होता देख, वहां पर भगदड़ मच गई। भय के मारे स्थानीय लोगों दरवाजा और खिड़की को बंद कर लिया। इस संबंध में सीओ कैंपियरगंज विवेक तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर 10 नामजद और 23 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगाें को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे दबिश दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।