Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways News: शोपीस बने गोरखपुर जंक्शन के पंखे, भीषण गर्मी में भी नहीं चलते

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:20 PM (IST)

    गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। गर्मी में लिफ्ट और एस्केलेटर के साथ पंखे भी खराब हैं। प्लेटफार्म नंबर तीन/चार पर पंखे बंद होने से यात्री बेहाल रहे। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को बैठने की जगह भी नहीं मिल रही थी। स्टेशन प्रशासन ने रखरखाव के कारण देरी बताई है और पंखों को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन/चार पर बंद पड़ा पंखा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। लिफ्ट और एस्केलेटर ही नहीं, पंखे भी शोपीस बनकर रह गए हैं। भीषण गर्मी में भी नहीं चलते। गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर तीन/चार पर लगे कई पंखे बंद पड़े थे। गर्मी के चलते यात्री परेशान रहे। न कहीं हवा मिल रही थी और न कहीं बैठने की जगह बची थी। यात्रियों की समझ में नहीं आ रहा था कि कहां जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात 08:55 बजे रवाना होने वाली 15057 नंबर की गोरखपुर-आनंविहार एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री 08:30 बजे के आसपास प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गए। लेकिन ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं लगी थी। ट्रेन से संबंधित कोई सूचना भी नहीं थी।

    न डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेन के बारे में अपडेट सूचना चल रही थी और न ही उसकी घोषणा हो रही थी। कोच गाइडेंस में भी कोई हलचल नहीं था। परेशान यात्री, बैठने का ठौर खोजने लगे, भीड़ में वह भी नहीं मिल रहा था। पंखे भी बंद थे।

    08:45 बजे पता चला कि ट्रेन एक घंटे बाद प्लेटफार्म पर लगेगी। गर्मी मे यात्रियों की बेचैनी बढ़ गई। अंतत: एक घंटे बाद ट्रेन प्लेटफार्म पर लगी तो यात्रियाें ने राहत की सांस ली।

    स्टेशन प्रबंधन का कहना था कि अनुरक्षण कार्य के चलते ट्रेन विलंब से प्लेटफार्म पर लगी। जल्द ही बंद पड़े पंखों को दुरुस्त करा लिया जाएगा।