Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Accident News: अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में युवती समेत चार की मौत, तीन लोग घायल

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 02:46 PM (IST)

    Gorakhpur Hindi News गोरखपुर जिले में अलग- अलग वाहन दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। मौत की खबर से मृतकों के घर में कोहराम मचा है। हादसे का शिकार होने वाले लोगों में एक युवती भी शामिल थी।

    Hero Image
    अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में युवती समेत चार की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण टीम। गोरखपुर जिले की चार अलग- अलग वाहन दुर्घटनाओं में युवती समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई। युवती गगहा थाना क्षेत्र ग्राम भैसहा की रहने वाली थी। बड़हलगंज कोतवाली के लखनापार गांव में रोडवेज की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़हलगंज संवाददाता के अनुसार भैसहा निवासी चंदा अपने पिता सदानंद व भाभी महिमा के साथ बड़हलगंज दवा लेने गई थीं। लखनापार में रोडवेज की चपेट में आने से चंदा, उनके पिता व उनकी भाभी घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने चंदा को मृत घोषित कर दिया। सदानंद व महिमा की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    मुंडेरा बाजार संवाददाता के अनुसार चौरी चौरा रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह पैदल टहलने निकले राघोपुर निवासी 65 वर्षीय नरेश खटिक अचानक सड़क पर गिर गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    झुमिला बाजार संवाददाता के अनुसार सिधुआपार निवासी सूरज प्रसाद देर रात में झुमिला की तरफ आ रहे थे। इस दौरान वह किसी चौपहिया वाहन की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। सूरज प्रसाद पांच भाई था। वह अपने भाइयों में सबसे छोटा था। वह गूंगा व अर्धविक्षिप्त था। उसके एक भाई की भी दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।

    मुंडेरा बाजार संवाददाता के अनुसार चौरी चौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में कार की चपेट में आने से कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा बुजुर्ग निवासी सन्नी चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोनबरसा बाजार में ही शनिवार दोपहर चार पहिया वाहन की चपेट में आने से कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली निवासी राहुल मिश्रा घायल हो गए। उनका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।