Railway Block: 12 को इंटरसिटी व पाटलिपुत्र समेत निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल
गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाने का कार्य पूरा हो गया है। 11 और 12 अगस्त को नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनों को आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाया जाएगा। गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस और गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं होगा। नॉन इंटरलॉकिंग के बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर-गोंडा रेल खण्ड पर गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी) के मध्य ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लगाने का कार्य पूरा हो गया है। सिस्टम को चालू करने के लिए 11 और 12 अगस्त को नान इंटरलाकिंग होगी। इन तिथियों में बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
12 अगस्त को गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी व लखनऊ-पाटलिपुत्र समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कई ट्रेनें आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 11 अगस्त को चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस तथा 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं होगा। नान इंटरलाकिंग के बाद इस रेल खंड पर भी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी।
निरस्त रहने वाली कुछ ट्रेनें
- 11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू ट्रेन।
- 11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 55093 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी।
- 11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 55031 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी
- 12 अगस्त को चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी।
- 12 अगस्त को चलने वाली 15034/15033 लखनऊ जं0-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस।
- 11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच -गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
- 11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 55071/55072 नकहा जं0-नौतनवा-नकहा जं0 पैसेंजर।
मार्ग बदलकर चलने वाली कुछ ट्रेनें
- 11 अगस्त को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
- 11 अगस्त को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निगोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
- 11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर- बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।