Navodaya Vidyalaya Admission: फिर बढ़ी नवोदय में प्रवेश को आवेदन की तिथि, 27 अगस्त तक मौका
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 13 अगस्त थी। परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। जिला नोडल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्र कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए और उसकी जन्मतिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश का सपना देख रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है।
अब छात्र 27 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले भी आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई से बढ़ाकर 13 अगस्त की गई थी। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी।
यह जानकारी नवोदय प्रवेश परीक्षा के जिला नोडल आशुतोष कुमार सिंह व प्रभात त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रवेश परीक्षा में आनलाइन आवेदन करने वाले छात्र वर्तमान में कक्षा पांच में अध्ययनरत हो, उनकी जन्मतिथि एक मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में दो हजार छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, जो गत वर्ष की तुलना में कम हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक आवेदन हो सकें।
इस बार जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होने से आवेदन करने में समस्या आ रही है। ऐसें में तिथि बढ़ने से जो अभिभावक जाति प्रमाण पत्र के अभाव में आवेदन नहीं कर रहे थे, वह आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।