Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:40 PM (IST)
गोरखपुर नगर निगम शहर के हर कोने को रोशन करने की तैयारी में है। एचयूआरएल के सीएसआर फंड से 1600 सोलर लाइटें लगेंगी वहीं नेडा 2500 लाइटें लगाएगा। शहर के 27 रूटों पर सोलर लाइटों के साथ डेकोरेटेड पोल भी लगाए जाएंगे। निगम पारंपरिक खंभों की जगह अष्टकोणीय पोल लगाएगा और चौराहों पर मिनी मास्ट लगेंगे। लगभग 4000 सोलर लाइटें लगाने का लक्ष्य है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर के विस्तारीकरण और नए वार्डों के बनने के बाद नगर निगम शहर के हर गली-मोहल्ले को रोशन करने की तैयारी में जुट गया है। जहां एक ओर हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) की ओर से सीएसआर फंड से करीब 1600 सोलर लाइट लगाई जा रही है, वहीं नेडा के सहयोग से भी नगर निगम और 2500 लाइट लगाने जा रहे है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके अलावा निगम विभिन्न शहर की मुख्य सड़कों की तरह गली-मोहल्लों में डेकोरेटेड और आक्टोगोनल पोल लगाने जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में अब वार्डों की संख्या 70 से बढ़कर अब 80 हो गई है। 32 गांवों के शामिल होने की वजह से इन वार्डों में कई इलाकों में बिजली के खंभे के साथ लाइटों को लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
इ सी वजह से नगर निगम ने शहर के 27 रूटों पर सोलर लाइट के अलावा पोल आदि लगाए जा रहे हैं। दरअसल मुख्य सड़क को छोड़ गली-मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली के खंभों को लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। अब निगम इन स्थानों पर परंपरागत बिजली के खंभों की जगह पर डेकोरेटेड और आक्टोगोनल पोल लगाने जा रहा है।
इसके अलावा जिन इलाकों में चौराहों पर ज्यादा लाइट की आवश्यकता होगी, वहां नगर निगम की ओर से मिनी मास्ट भी लगाए जाएंगे। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह का कहना है कि शहर में करीब 4000 सोलर लाइटें लगाईं जा रही हैं।
एचयूआरएल के अलावा नेडा की ओर से इन लाइटों को लगाया जाएगा। इसके अलावा शहर के विभिन्न मोहल्लों में डेकोरेटेड और आक्टोगोनल पोल लगाए जाने हैं। इसको लेकर टेंडर जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।