Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में बाइक से मारी टक्कर, इलाज के नाम पर सड़क किनारे छोड़ा; मौत

    गोरखपुर के गाहासाड़ निवासी रामसिंह यादव को गीडा में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया जिन्होंने इलाज के बहाने रामसिंह को सड़क किनारे फेंक दिया। तीन घंटे तक सड़क पर तड़पने के बाद समय पर इलाज न मिलने से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:45 AM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, सहजनवां। दुर्घटना में घायल एक अधेड़ को इलाज के बहाने ले जाकर सड़क किनारे बाइक सवारों ने फेंक दिया। तीन घंटे तक अधेड़ वहीं पड़ा रहा। समय से इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दोपहर गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर-15 मोड़ की है। भाई की तहरीर पर गीडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाहासाड़ निवासी रामसिंह यादव मंगलवार को किसी कार्य से गीडा गए थे। दोपहर करीब एक बजे लौटते समय सेक्टर-15 मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    राहगीरों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया। इस पर वे इलाज के लिए ले जाने की बात कहकर रामसिंह को साथ ले गए, लेकिन मुरारी इंटर कालेज के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। करीब तीन घंटे तक रामसिंह वहीं तड़पते रहे।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: खेत में लगे तार से चिपका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

    राहगीरों की सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस उन्हें सीएचसी ले गई। वहां पहचान होने पर स्वजन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे स्वजन रामसिंह को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    भाई जयसिंह यादव ने बाइक नंबर के आधार पर पुलिस को तहरीर देकर बाइक सवारों पर घायल रामसिंह को इलाज के बजाय फेंककर भागने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।