Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: प्रेमिका को फोन कर युवक ने उसके घर के सामने खाया जहर, मौत

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    कैम्पियरगंज में एक युवक ने प्रेमिका को फोन करके जहर खा लिया जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पहले युवक प्रेमिका के घर में घुसा था जहां उसकी पिटाई हुई थी और बाद में समझौता हो गया था। युवक के पिता ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसमें पिटाई से आहत होने और उकसाने का आरोप लगाया गया है।

    Hero Image
    युवक ने जहर खाकर दी जान। - सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, कैपियरगंज। कैंपियरगंज में एक युवक ने गांव की प्रेमिका को फोन कर जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इसके पूर्व प्रेमिका के घर में घुसने पर युवक को पीटा गया था। जिस मामले में मछलीगांव चौकी पर समझौता हुआ था। युवक की मौत के बाद उसके पिता ने कैंपियरगंज थाने में तहरीर दी। पिटाई से आहत और गांव के कुछ लोगों पर उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने 11 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक गांव के किस्‍मत अली का घर से थोड़ी दूरी पर दो बच्चों की मां से प्रेम हो गया था। 29 जुलाई की रात 10 बजे वह प्रेमिका के घर में घुसा था। घर वालों ने चोर का शेर मचाते हुए उसकी पिटायी कर दी। घटना की सूचना पर मछलीगांव चौकी पुलिस पहुंची और उसे चौकी पर ले गई। दूसरे दिन गुरुवार को पंचायत में कुछ लेनदेन के बाद समझौता हो गया।

    इसके बाद किसमत अली को उसका पिता अकबर अली साथ में ले जाने लगा। रास्ते में किसमत ने कहा कि रुपये क्यों दिए, उसने महिला को लाखों रुपये दिया है। इसके बाद वह साइकिल से कूदकर भाग गया। देर शाम घर पहुंचने के बाद उसने प्रेमिका को फोन किया। कई बार फोन करने पर महिला ने फोन आया। इस पर किसमत ने कहा कि वह जहरीला पदार्थ खाकर उसके घर सामने मरेगा। इसके कुछ देर बाद वह जहरीला पदार्थ खाल लिया और अपने घर जाने लगा। रास्ते में ही वह बेहोश होकर गिर गया।

    सूचना पर पहुंचे उसके पिता महराजगंज के पनियरा स्थित अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर कैंपियरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कैंपियरगंज राकेश रोशन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस की मौजूदगी में शव को दफन कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- एक साल बाद अचानक घर लौटा पत‍ि, दरवाजा खोलते ही पत्नी को इस हाल में देख उड़ गए होश

    comedy show banner