Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: मंदिर में मांस फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:14 PM (IST)

    गोरखपुर के संकटमोचन मंदिर में कुशीनगर के उमेश यादव नामक व्यक्ति ने मांस का टुकड़ा फेंका जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने उमेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने नशे में ऐसा किया और इसमें किसी और का हाथ नहीं है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    माहौल बिगाड़ने के लिए मंदिर में फेंका था मांस, पुलिस ने भेजा जेल

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। माहौल बिगाड़ने के लिए कुशीनगर जिले के रहने वाले आरोपित ने संकटमोचन मंदिर में सोमवार की रात मांस का टुकड़ा फेंका था। पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पिपराइच थाना पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की जिसमें पता चला कि घटना में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका नहीं है।मंगलवार को दोपहर बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को पिपराइच थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपित उमेश यादव कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अगया गोसाई टोला का रहने वाला है। मंदिर के पुजारी दीनानाथ गुप्ता की तहरीर पर पिपराइच थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    उमेश यादव हैदराबाद में मजदूरी करता है और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सोमवार की रात जब घटना हुई तो वह शराब के नशे में था। हालांकि, जांच में अब तक किसी बड़ी साजिश या किसी संगठन द्वारा उकसाए जाने की बात सामने नहीं आई है।

    मंदिर में मच गई थी अफरा-तफरी

    सोमवार की रात में हुई घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और श्रद्धालु सहम गए। भीड़ ने उमेश की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद देर रात तक मंदिर परिसर और इलाके में तनाव बना रहा। पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त फोर्स लगाकर हालात को नियंत्रित किया।