UP News: विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर लाखों की ठगी, तीन पर केस दर्ज; जांच में जुटी पुलिस
झंगहा में प्रदीप कन्नौजिया नामक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 2.90 लाख रुपये की ठगी हुई। पुलिस ने कुलदीप चौधरी संजू देवी और दीपक उर्फ राज चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सहजनवां में हाइवे किनारे खड़े ट्रक से सवा लाख रुपये का सरसों तेल चोरी हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, झंगहा। चौरी चौरा थाना के जोधपुर गांव निवासी प्रदीप कन्नौजिया से विदेश भेजने के नाम पर 2.90 लाख रुपये की ठगी हो गई। एसएसपी के आदेश पर झंगहा पुलिस ने मोतीराम अड्डा निवासी दंपती व बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
प्रदीप कन्नौजिया ने पुलिस को बताया कि यूरोप भेजने के लिए कुलदीप चौधरी से 3.50 लाख रुपये में बात हुई थी। 24 अक्टूबर 2024 को मोबाइल फोन से उसके फोन-पे पर 40 हजार रुपये व 19 नवंबर 2024 को 10 हजार रुपये दिया।
उसने ऑफर लेटर दिया और कहा कि बाकी रुपये मिलने पर यूरोप भेज देंगे। 26 नवंबर को मैंने 40 हजार रुपये भेजते हुए वीजा देने पर शेष रुपये देने की बात कही। कुछ दिन बाद वह मोतीराम अड्डा चौराहा स्थित एक दुकान पर मिला। यूरोप वाली कंपनी के वीजा में दिक्कत बताकर न्यूजीलैंड भेजने की बात कही। वहां का जाब आफर लेटर देकर उसने तीन अप्रैल 2025 को 70 हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से ले लिया।
दो सप्ताह बाद न्यूजीलैंड के डेयरीलैंड कंपनी का वीजा दिया और अपने बेटे दीपक उर्फ राज को 1.30 लाख रुपये व पासपोर्ट देने को कहा। रुपये देने के बाद कुलदीप चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल फोन बंद बता रहा था। वीजा चेक करने पर फर्जी निकला।
घर जाने पर उसकी पत्नी जान से मरवाने व छेड़खानी में फंसाने की धमकी देने लगी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोतीराम अड्डा गांव के डिक्की टोला निवासी कुलदीप चौधरी, संजू देवी व दीपक उर्फ राज चौधरी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ट्रक से सवा लाख कीमत का सरसो तेल चोरी
हाइवे किनारे खड़े ट्रक से करीब सवा लाख रुपये कीमत का सरसो का तेल चोरी हो गया। ट्रक चालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी निवासी राकेश सिंह 31 मई को ट्रक पर सरसो के तेल का टीन लेकर कुशीनगर में डिलीवरी करने के लिए निकले थे। मंगलवार की रात जाम के कारण सहजनवां में हाइवे किनारे ट्रक खड़ा कर सो गए। बुधवार की सुबह उठने पर देखा कि ट्रक से करीब 50 टीन तेल चोरी हो गया है। इसकी कीमत सवा लाख रुपये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।