Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पर आयकर विभाग का बोर्ड लगा पूरे देश में चोरी करता था गिरोह, दो सदस्य गिरफ्तार हुए तो सामने आई करतूत

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:58 PM (IST)

    गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह आयकर विभाग का बोर्ड लगाकर देशभर में चोरी करता था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का लैपटॉप व 2600 रुपये बरामद किए हैं। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क कर्नाटक से जुड़ा है और ये देशभर में घूमकर वारदात करते थे।

    Hero Image
    कार पर आयकर विभाग का बोर्ड लगा पूरे देश में चोरी करता था गिरोह

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के तीन सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी का लैपटाप व 2600 रुपये बरामद हुए। आयकर विभाग का बोर्ड लगाकर देश भर में घूमकर यह गिरोह चोरी करता था। शहर के रामगढ़ताल व शाहपुर क्षेत्र में इस गिराेह ने एक ही दिन में दो वारदात कर सनसनी फैला दी थी।फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

    एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान उजेन्द्र पांडेय पुत्र रामेंद्र पांडेय, निवासी नौ नंबर गली संगम विहार डिवाइन हॉस्पिटल थाना वजिराबाद, पुरानी दिल्ली, मूल पता ग्राम हरदिया थाना बड़हड़िया जिला सिवान (बिहार) और संजू निवासी आइटीओ अन्ना नगर झुग्गी नं. 01, थाना आईपी, नई दिल्ली, मूल पता ग्राम मैसूर जिला उन्सूर (कर्नाटक) के रूप में हुई।

    मंगलवार की रात रामगढ़ताल थाना पुलिस ने रामपुर चौराहा के पास गिरफ्तार किया।पूछताछ व जांच में पता चला कि इस गिरोह ने 29 अगस्त को रामगढ़ताल क्षेत्र के फलमंडी के पास पाली ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, डोंगल, पैन कार्ड और सरकारी अभिलेख चोरी कर लिए गए।

    इसी दिन शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगानगर निवासी विवेकानंद शुक्ला की कार से लैपटाप और 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। जांच में पता चला कि बदमाशों ने वारदात के लिए शामली जिले से कार किराए पर ली थी और उस पर आयकर विभाग का बोर्ड लगाकर घूम रहे थे, ताकि चेकिंग से बच सकें।

    गाड़ी चालक उजेन्द्र पांडेय ही संजू व उसके तीन अन्य साथियों को गोरखपुर लेकर आया था। पुलिस ने जब्त वाहन के साथ ही बरामद सामान को कब्जे में ले लिया है।

    एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए गिरोह का नेटवर्क कर्नाटक से जुड़ा है और देशभर में घूमकर वारदात करता है। आरोपितों के विरुद्ध दर्ज हुए चोरी के मुकदमे में जालसाजी की धारा जोड़ी गई है।