गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिता, पांच किमी क्रास कंट्री रेस में महेंद्र और पूनम ने मारी बाजी
गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा आयोजित पांच किमी क्रास कंट्री रेस में बालक वर्ग में महेंद्र सिंह और बालिका वर्ग में पूनम निषाद ने पहला स्थान प्राप्त किया। रेस रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौराहों से गुजरी। बालक वर्ग में संवे यादव दूसरे और विजय पाल तीसरे स्थान पर रहे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त (शुक्रवार) को क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से पांच किमी बालक-बालिका वर्ग क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में महेन्द्र सिंह ने और बालिका वर्ग में पूनम निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में बाजी मारी।
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 6:30 बजे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के मेन गेट से रेस शुरू हुई, जो रेलवे बस स्टेशन चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, छात्र संघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर चौराहा से बाएं मुड़कर पुनः विश्वविद्यालय चौराहा और रेलवे बस स्टेशन होते हुए स्टेडियम मुख्य द्वार पहुंचकर समाप्त हुई।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में संवे यादव (स्टेडियम गोरखपुर) ने द्वितीय और विजय पाल ( चौरी चौरा, गोरखपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथा स्थान मोहित राजभर (जंगल कोड़िया), पांचवां विशाल पाठक (स्टेडियम गोरखपुर) और छठा स्थान हेमंत यादव (चौरी चौरा) ने प्राप्त किया।
पुरस्कार के साथ क्रॉस कंट्री रेस के विजेता खिलाड़ी।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में खुशबू निषाद (पीपीगंज) ने दूसरा और अर्चना कुशवाहा (मोहद्दीपुर) ने तीसरा स्थान पाया। चौथा स्थान रितु निषाद (पादरी बाजार), पांचवां सोनाली सिंह (मोहद्दीपुर) और छठा सपना सिंह (खन्ना, कुशीनगर) को मिला।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ आदित्य प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रेस का शुभारंभ किया और ध्वजारोहण के उपरांत खिलाड़ियों को भारतीय एकता का संकल्प दिलाया। बाद में उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अशोक शाही, नफीस अहमद, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, चन्द्रेश पटेल, सीमा विश्वकर्मा, संध्या यादव, कु.नेहा सिंह, बृजेश यादव, संजीव कुमार मल्ल, अशोक कुमार, विकास पटेल, मोहित कुमार, अजय सिंह, अमन सिंह समेत प्रशिक्षक, खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने मुख्य अतिथि और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।