Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: शहर में चल रहा था अवैध असलहों का कारोबार, गैंग्सटर समेत पांच गिरफ्तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:42 PM (IST)

    गोरखपुर में रामगढ़ताल पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्टल कारतूस मोबाइल और बाइक बरामद हुई हैं। आरोपी व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर ऑनलाइन पेमेंट लेते थे। अनुज हथियार लाता था मनीष धमकाता था जबकि शैलेन्द्र और वीरू बेचते थे। पुलिस सरगना और खरीदारों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    शहर में चल रहा था अवैध असलहों का कारोबार, गैंग्सटर समेत पांच गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर में अवैध असलहों के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए रामगढ़ताल पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो पिस्टल, कारतूस, चार मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की हैं। यह गिरोह लंबे समय से शहर में सक्रिय था और मोबाइल फोन के वाट्सएप पर असलहों की तस्वीर भेजकर ग्राहक से पसंद करने के बाद आनलाइन भुगतान लेता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपितों में कैंट के बेतियाहाता निवासी अनुज कुमार, रामगढ़ताल के रामपुर निवासी मनीष साहनी उर्फ मनीष कट्टा और लहसड़ी खैरा टोला निवासी शैलेन्द्र निषाद शामिल हैं। इन तीनों के खिलाफ पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं और गैंग्सटर एक्ट के तहत भी केस चल रहे हैं।

    इसके अतिरिक्त लहसड़ी टोला के बरबसपुर निवासी वीरू और गायघाट निवासी सुनील कुमार पर भी दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, अनुज कुमार असलहों को मंगवाने का काम करता था, मनीष लोगों को डराता और धमकाता था। वहीं शैलेन्द्र और वीरू असलहों की बिक्री करते थे।

    चौकी प्रभारी आजाद नगर आशीष तिवारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों से संपर्क करते थे, फिर उन्हें वाट्सएप पर असलहों की तस्वीरें भेजते थे। जब ग्राहक को असलहा पसंद आ जाता था, तो वे क्यूआर कोड और यूपीआई नंबर भेजकर आनलाइन रुपये प्राप्त करते थे।

    फिर तय स्थान पर असलहा पहुंचाते थे। आरोपितों के मोबाइल फोन से असलहों की बिक्री के साक्ष्य प्राप्त किए हैं। अब उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होंने इनसे असलहा खरीदा।

    गिरफ्तार आरोपितों में अनुज कुमार पर 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें दो खोराबार और नौ रामगढ़ताल थाने में, शैलेन्द्र निषाद पर चार और मनीष कट्टा पर छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सुनील इस गिरोह के लिए काम नहीं करता था, उसने इन आरोपितों से असलहा खरीदा था।

    एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि असलहों का कारोबार करने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूछताछ और मोबाइल फोन से मिले साक्ष्य के आधार पर आगे की जांच चल रही है। जिन लोगों ने इनसे खरीद-फरोख्त की है, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

    मुख्य आरोपित की चल रही तलाश

    पुलिस के अनुसार इन आरोपितों का भी एक सरगना है, जो बाहर से असलहों को मंगवाता था, उसके संपर्क में सिर्फ अनुज था। ये दोनों अन्य आरोपितों के माध्यम से बिकवाने का काम करते थे। अनुज के पास से बरामद मोबाइल फोन में उसका नंबर मिला है।

    पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा इन आरोपितों से असलहा खरीदने वालों की भी तलाश चल रही है।