Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: तीन लड़कियों की खरीद-फरोख्त की हुई पुष्टि, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:43 AM (IST)

    गोरखपुर में मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जिसमें तीन लड़कियों की खरीद-फरोख्त की पुष्टि हुई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है। गिरोह गरीब लड़कियों को शादी और नौकरी का लालच देकर राजस्थान में बेचता था। जांच में गोरखपुर महराजगंज आगरा और दिल्ली के लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    तीन लड़कियों की खरीद-फरोख्त की हुई पुष्टि,नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

    जागरण संवाददाता, पिपराइच। गरीब परिवार की लड़कियों को शादी और नौकरी का झांसा देकर राजस्थान में बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जेल भेजने के बाद अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की तीन टीम छापेमारी कर रही है।छानबीन में चार नाम सामने आए हैं जो गोरखपुर,महराजगंज,आगरा व दिल्ली के बताए जा रहे हैं।चौंकाने वाली बात यह है कि गिरोह अब तक तीन लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली महिला ने चार जुलाई को थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 15 मार्च से गायब है।इस मामले में उन्होंने खाेराबार में रहने वाली राधा नाम की महिला को नामजद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की, तो 11 जुलाई को उनौला रेलवे स्टेशन के पास से किशोरी मिल गई।

    पूछताछ में पता चला कि उसे 1.80 लाख रुपये में राजस्थान में बेच दिया गया था। किसी तरह जान बचाकर वह गोरखपुर पहुंची।बयान के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुंदरनगर निवासी बागचन्द प्रजापति,सानसीदरी क्षेत्र के हरमाड़ा में रहने वाले सरवनपुरी,आगरा के ताजगंज स्थित शमशाबाद लोधी मार्ग निवासी सन्नी उसकी पत्नी राधा को गिरफ्तार किया।

    जिन चार अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है उसमें सहजनवां की सरिता, महराजगंज के निचलौल का राहुल खां, दिल्ली का देवा गुर्जर व जेल भेजे गए सरवनपुरी का भाई शामिल है।

    अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन तस्करों ने अब तक कितनी लड़कियों को राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बेचा है।सर्विलांस की मदद से संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।