गोरखपुर में झूठा मिला मतांतरण का आरोप, महिला ने पति समेत 11 पर दर्ज कराया मुकदमा
गोरखपुर में राखी गुप्ता नाम की एक महिला ने अपने पति और 10 रिश्तेदारों पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। महिला ने संपत्ति विवाद और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और आरोपों की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर । कोतवाली थाने में पुर्दिलपुर की रहने वाली राखी गुप्ता ने अपने पति और 10 अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं कि शादी के बाद से ही उसे दहेज और संपत्ति के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि यह मामला लंबे समय से चले आ रहे संपत्ति विवाद और पारिवारिक कलह से जुड़ा है।
राखी गुप्ता ने तहरीर में लिखा है कि उनकी शादी वर्ष 1999 में अजय गुप्ता से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही अजय का व्यवहार बदल गया और वह अक्सर मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि सास-ससुर और ननद कई बार उसे समझाने का प्रयास करते थे लेकिन अजय का रवैया नहीं बदला।राखी का कहना है कि पति का अन्य महिलाओं से संबंध था। जब उसने विरोध किया तो अजय ने दूसरी शादी कर ली और उसे घर से निकालने की कोशिश की।
सास-ससुर की मदद से उठाया तीन बच्चों के रवरिश का जिम्मा
तीन बच्चों की परवरिश का जिम्मा उसने सास-ससुर की मदद से किसी तरह निभाया।2015 में ससुर ने अपनी संपत्ति उनके नाबालिग बेटे के नाम कर दी जिसमें वह नामिनी हैं। ससुर की मौत के बाद 2019 में पति ने फिर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि संपत्ति उसके नाम कर दे।प्रताड़ना से तंग आकर सास शकुंतला देवी ने मकान को अपनी अविवाहित बेटी सपना के नाम वसीयत कर दिया।
इसी खुन्नस में पति अजय गुप्ता 21 जुलाई 2025 को अपने रिश्तेदारों के साथ घर पहुंचा और मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी।राखी ने तहरीर में पति अजय गुप्ता के साथ ही देवर आनंद गुप्ता, रिश्तेदार दीपक, विजय प्रकाश मोदनवाल, नितिन मोदनवाल, देव सागर, प्रदीप गुप्ता, नितीश, मीना देवी, सरोज और अंजू देवी को नामजद किया है।
क्या बोले सिटी एसपी
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया कि अजय गुप्ता ने अपनी बहन पर पूरे परिवार का मतांतरण कराने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस जांच में यह आरोप पूरी तरह झूठा पाया गया।उन्होंने कहा कि यह मामला संपत्ति विवाद और घरेलू कलह का है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।