Fraud Alert News: खुद को इंस्पेक्टर बताता था युवक, सात लोगों को जाल में फंसाया और ठग लिए 1.24 करोड़ रुपये
एक जालसाज ने इंस्पेक्टर बनकर शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर सात लोगों से 1.24 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने फर्जी कंपनियां दिखाकर और मुनाफे का लालच देकर लोगों को फंसाया। विश्वजीत श्रीवास्तव नामक इस जालसाज ने गोरखपुर में 500 से अधिक लोगों से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंस्पेक्टर बनकर जालसाज ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर दो भाइयों समेत सात लोगों से करीब 1.24 करोड़ रुपये ठग लिए।
पीड़ितों का कहना है आरोपित उनकी रकम हड़प कर विदेश भागने की तैयारी में है। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि सर्विलांस की मदद से पता लगाया जा रहा है।
शाहजहांपुर निवासी महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी मुलाकात अरविंदो पार्क के पास रहने वाले आनंद कुमार यादव से हुई। बातचीत में उसने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया।
आनंद ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। उनकी मुलाकात आस्था इंफ्रा प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक विश्वजीत श्रीवास्तव व अन्य सदस्यों चन्दा श्रीवास्तव, नवीन चन्द्र श्रीवास्तव, मीनाक्षी, हरकेश, सोनू गुप्ता, राहुल उर्फ मनु, सुदामा कुशवाहा, चन्दन शर्मा से कराई।
आरोपियों ने उनकी कंपनियों में निवेश करने पर गारंटी के साथ मुनाफा देने का वादा किया। यही नहीं, आरोपितों ने कुशीनगर, गोरखपुर व लखनऊ स्थित कंपनी के बारे में बताया।
साथ ही भरोसा जीतने के लिए देवा रोड स्थित आवासीय जमीन, गोरखपुर में आवासीय जमीन व गोल्ड शोरूम के दस्तावेज दिखाए। जाल में फंसे पीड़ित ने दिए गए पांच खातों में अपने व परिवार के 55 लाख रुपये निवेश किए।
आरोपितों ने गारंटी के तौर पर चेक दिए थे। तय समय बाद पीड़ित ने चेक खाते में लगाए तो वे बाउंस हो गए। संपर्क करने पर आरोपियों ने रुपये देने से मना कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि कथित इंस्पेक्टर ने ठगी के लिए अपनी बेटी के नाम पर एक सोलर कंपनी भी खोल रखी है।
पीड़ित के मुताबिक, आरोपितों ने इटौंजा निवासी अभिषेक कुमार शर्मा से 13.80 लाख, मुरादाबाद निवासी जयदीप से 15 लाख, उनके भाई ईश्वरशरण से 10 लाख रुपये, वाराणसी स्थित रिजर्व पुलिस लाइन निवासी राहुल सिंह से पांच लाख, पीतांबर सिंह से 17 लाख रुपये व इटौंजा निवासी प्रवेश कुमार से 8.50 लाख रुपये ठगे हैं।
पीड़ित का कहना है कि कंपनी मालिक विश्वजीत श्रीवास्तव लोगों के करोड़ों रुपये हड़प कर विदेश भागने की तैयारी में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।