Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRD में डॉक्टर की मौत मामला: परिजनों ने खंगाला कमरा, विभाग में की पूछताछ, नहीं दी तहरीर

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:59 AM (IST)

    गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर अबिषो डेविड की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने कमरे की तलाशी ली और विभाग से जानकारी जुटाई। पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया। परिजनों ने दवा के ओवरडोज की आशंका जताई है जबकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    डा. अबिषो के ससुर और साले प्रजीत - जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के पीजी हॉस्टल में केरल निवासी डा. अबिषो डेविड की मृत्यु होने की सूचना पर शनिवार को स्वजन गोरखपुर पहुंचे। भाई, ससुर और साला ने हास्टल पहुंचकर पहले कमरे को देखने के इसके बाद विभाग में जाकर घटना के बारे में जानकारी जुटाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर बाद दो डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया,मृत्यु की वजह स्पष्ट न होने पर जांच के लिए बिसरा सुरक्षित किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट जानने के बाद स्वजन ने तहरीर नहीं दी। शाम को एंबुलेंस से शव लेकर लखनऊ रवाना हो गए जहां से फ्लाइट के जरिए त्रिवेंद्रम जाएंगे।

    डा. अबिषो के बड़े भाई डा. अभिनव डेविड, ससुर सेल्वेराम और साला प्रजीत शनिवार सुबह सात बजे बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचे। सभी लोग पहले हास्टल के कमरा नंबर जी-25 पहुंचे, जिसमें शुक्रवार की सुबह डा.अबिषो का शव मिला था।

    कमरे में उन्हें सिरिंज, दवा की खाली शीशी और दस्तावेज मिले। इसके बाद सभी लाेग एनेस्थीसिया विभाग गए और विभागाध्यक्ष डा. सतीश कुमार से डा. अबिषो के व्यवहार, कार्यशैली के साथ ही घटना की पूरी जानकारी ली।दोपहर बाद दो डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने के साथ ही उसकी वीडियोग्राफी कराई गई।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि डा. अबिषो के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं थे। मृत्यु की वजह स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया।ब्लड और यूरिन का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया है। कॉल डिटेल की छानबीन में सामने आया कि गुरुवार रात में डा. अबिषो की अपने स्वजन बातचीत हुई थी। इसके अलावा रात दो बजे के आसपास केरल के एक डाक्टर को भी उन्होंने फोन किया था। जब पुलिस ने उस डाक्टर से पूछताछ की तो उन्होंने इसे सामान्य बातचीत बताया।

    दवा के ओवरडोज से मृत्यु होने की आशंका :

    ससुर सेल्वेराम ने बताया कि डा. अबिषो कुछ समय से नींद न आने की समस्या से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्होंने दवाएं लेनी शुरू की थीं। उन्होंने आशंका जताई कि संभवतः ओवरडोज से उनकी मृत्यु हुई हो। वहीं, बड़े भाई डा. अभिनव डेविड ने कहा कि डा. अबिषो मानसिक रूप से स्वस्थ और संतुलित थे। कोई ऐसा कारण नहीं दिखता जिससे वह आत्महत्या जैसा कदम उठाते।

    कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस के मुताबिक, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिरिंज और दवा की शीशी जरूर मिली है, जो जांच के दायरे में हैं। फिलहाल फोरेंसिक व बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद मृत्यु की वजह स्पष्ट होगी।