Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआचाफी कांड के बाद DIG ने खुद संभाली कमान, रात भर चली तस्करों की तलाश

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:14 AM (IST)

    कुशीनगर में पशु तस्करी की घटना के बाद डीआईजी एस चनप्पा ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने गोरखपुर कुशीनगर और देवरिया की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया वाहनों की तलाशी ली और पुलिसकर्मियों को सतर्क किया। तस्करों के संभावित रास्तों पर निगरानी रखी जा रही है और पूरे नेटवर्क को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    पिपराइच क्षेत्र में पिकअप चेक करते डीआइजी डा. एस चनप्पा - सौ. इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महुआचाफी कांड के बाद पशु तस्करों को पकड़ने के लिए बुधवार की रात डीआइजी रेंज डा. एस चनप्पा ने खुद मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने शहर के संवेदनशील रास्तों से लेकर कुशीनगर होते हुए बिहार बार्डर तक निकलकर हर नाके और चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआइजी की गाड़ी का काफिला रात ढाई बजे तक राजमार्गों पर घूमता रहा। पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी परखी गई और मौके पर खड़े जवानों को सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी वाहन बिना जांच के न निकलने पाए।

    गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चला। एसपी और सीओ लगातार भ्रमणशील रहे। थानेदारों को अलर्ट पर रखा गया। डीआइजी ने खासतौर पर हाईवे और बार्डर से जुड़े मार्गों की जांच कराई।

    बिहार से आने-जाने वाले वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। कई संदिग्ध वाहनों के कागजात खंगाले गए और यात्रियों से पूछताछ भी की गई।डीआइजी के निकलने के बाद पूरी रात रेंज की फोर्स अलर्ट मोड में रही। शहर में असुरन, पादरी बाजार, सिधावल, खजांची चौक, राप्तीनगर, कूड़ाघाट,कोनी, ताज पिपरा तिराहा के अलावा कुशीनगर के कप्तानगंज,बगहा वीर बाबा,घोघरा पुल,रामकोला तिराहा पर खुद चेकिंग की।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर छात्र हत्याकांड में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ को मिली जांच

    डीआइजी ने बताया कि तस्करों के भागने के सभी संभावित रास्तों को चिन्हित कर लिया गया है। सर्विलांस टीम की मदद से हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।पूरे नेटवर्क को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।