UP के इस जिले की सड़कों पर दिखेगा रंगों का संगम, सिंगापुर की तर्ज पर होगा काम
गोरखपुर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नगर निगम शहर की सड़कों को सिंगापुर की तर्ज पर रंगीन बनाने जा रहा है। पैदल चलने वालों के लिए हरा ट्रैफिक स्टॉप के लिए लाल और क्रासिंग के लिए पीला रंग इस्तेमाल होगा। इस योजना का उद्देश्य सड़कों को सुंदर बनाने के साथ-साथ यातायात संकेतों को रंगों के माध्यम से समझाना है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम शहर के सुंदरीकरण और यातायात प्रबंधन को लेकर एक अभिनव प्रयोग करने जा रहा है। अब शहर की कुछ प्रमुख सड़कों को रंगीन सीसी रोड (कांक्रीट सड़क) के रूप में विकसित किया जाएगा। ये सड़कें न केवल देखने में आकर्षक होंगी, बल्कि लोगों को रंगों के माध्यम से रास्ते और संकेत भी याद दिलाएंगी। नगर निगम इस योजना को सिंगापुर की तर्ज पर लागू करेगा।
योजना के अनुसार, पैदल चलने वालों के लिए ग्रीन कलर, ट्रैफिक स्टापेज और सिग्नल से पहले रेड कलर, क्रासिंग और जेब्रा पाथ के लिए यलो कलर, गाड़ी मोड़ने के स्थान के लिए अलग विशेष रंग और फुटपाथ को भी अलग रंग से चिह्नित किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत सीसी रोड का निर्माण होगा, जो परंपरागत डामर सड़कों से अधिक मजबूत और टिकाऊ मानी जाती हैं। नगर निगम का दावा है कि यह डिजाइन पूरे देश में अपनी तरह की पहली योजना होगी, जिससे गोरखपुर शहर को एक अलग पहचान मिलेगी। जल्द ही सड़क का चयन हो जाएगा।
मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि फिलहाल सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत दो सड़कों का रंग आधारित सीसी रोड डिज़ाइन तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम इस योजना को अमलीजामा पहनाएगा।
सिंगापुर की विशेषज्ञ कंपनी की ली जा रही मदद
नगर निगम इस डिज़ाइन को तैयार करने के लिए सिंगापुर की एक विशेषज्ञ कंपनी की मदद ले रहा है। इसका मकसद न केवल सड़कों को सुंदर बनाना है, बल्कि नागरिकों को रंगों के माध्यम से ट्रैफिक संकेतों की जानकारी सहज रूप से देना भी है। यह प्रणाली लोगों में यातायात नियमों के पालन की प्रवृत्ति को भी बढ़ावा देगी।
क्या होगा खास:
- सड़कें दिखेंगी बहुरंगी और खूबसूरत
- यातायात संकेत रंगों के माध्यम से होंगे स्पष्ट
- पैदल यात्रियों को सुरक्षा का अनुभव
- देश में पहली बार इस तरह के प्रयोग का दावा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।