Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: रात में आए बाइक सवारों ने कार पर बरसाईं गोलियां, फोरेंसिक और पुलिस मौके पर पहुंची

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 03:08 PM (IST)

    गोरखपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक कार पर फायरिंग की। पट्टीदार की कार को निशाना बनाया गया। रात में दो बाइक पर सवार होकर बदमाश पहुंचे और तीन गोलियां चलाईं। गोली चलने की आवाज सुनकर चालक संजय की नींद खुल गई लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है।

    Hero Image
    बड़हलगंज के मऊबुजुर्ग गांव में मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बड़हलगंज के मऊ बुजुर्ग गांव में सोमवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजे पर खड़ी वैगन आर कार को निशाना बनाकर तीन गोली चलाई और फरार हो गए। संयोग से कोई हताहत नहीं हुआ। वारदात की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची बड़हलगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार को बनाया बदमाशाें ने निशाना

    अखिलेश उर्फ नन्हें दुबे ने बताया कि उनके दरवाजे पर उनके पट्टीदार रमाशंकर दुबे की कार खड़ी थी। देर रात दो बाइक सवार युवक आए और कार पर फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर उनके चालक संजय नींद खुल गई। वह बाहर निकला तो देखा कि बाइक सवार हमलावर भाग रहे थे।

    रात में दो बाइक से पहुंचे थे बदमाश, जांच व तलाश में जुटी पुलिस

    अखिलेश ने बताया कि रात में विंध्याचल से लौटे और थकान के कारण गहरी नींद में सोए हुए थे। सुबह उठने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मिली। जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

    थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। रात में गोली चलने की जानकारी नहीं दी गई। फोरेंसिक जांच और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।