Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: मनकापुर-झिलाई-टिकरी पर वाई कनेक्शन, रेल लाइन को बोर्ड की मंजूरी

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:56 PM (IST)

    गोरखपुर लखनऊ और बहराइच से अयोध्या धाम की यात्रा अब और आसान हो जाएगी। मनकापुर स्टेशन पर वाई कनेक्शन बनने से ट्रेनों को इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। रेलवे बोर्ड ने 29 किमी नई रेल लाइन के लिए 280 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इससे लखनऊ और बहराइच से आने वाली ट्रेनें सीधे अयोध्या जा सकेंगी जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।

    Hero Image
    मनकापुर-झिलाई-टिकरी वाई कनेक्शन रेल लाइन को बोर्ड की मंजूरी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर, लखनऊ और बहराइच से अयोध्या धाम की राह और आसान होगी। ट्रेनें रास्ते में बिना रुके निर्बाध अयोध्या तक चल सकेंगी। लखनऊ और बहराइच रूट से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों को मनकापुर स्टेशन पर इंजन की दिशा नहीं बदलनी पड़ेगी। ट्रेनें मनकापुर होते हुए लखनऊ और बहराइच से सीधे अयोध्या तक चल सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए मनकापुर स्टेशन पर वाई क्रासिंग (वाई कनेक्शन) रेल लाइन बिछेगी। रेलवे बोर्ड ने मनकापुर-झिलाई-टिकरी लगभग 29 किमी वाई कनेक्शन नई रेल लाइन की मंजूरी दे दी है। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 280 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया है।

    दरअसल, गोरखपुर- अयोध्या रूट पर जाने के लिए मनकापुर में पहले से ही वाई क्रासिंग बनी हुई है। ऐसे में इंजनों की दिशा नहीं बदलनी पड़ती है। गोरखपुर से जाने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत और मेमू ट्रेनें मनकापुर के रास्ते सीधे अयोध्या पहुंच जाती हैं। लेकिन बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी सहित लखनऊ और बहराइच से अयोध्या रूट पर चलने वाली ट्रेनों को मनकापुर में इंजन की दिशा बदलनी पड़ती है।

    लखनऊ रूट की तरफ से वाई कनेक्शन नहीं होने से ट्रेनें सीधे अयोध्या धाम रूट पर नहीं चल पाती हैं। समय से पहुंचकर भी ट्रेनों को मनकापुर में रुकना पड़ता है। इंजन की दिशा बदलने के बाद भी ही ट्रेनें अयोध्या रूट पर आगे बढ़ पाती हैं।

    इंजन की दिशा बदलने में करीब आधा घंटे का समय लग जाता है। रेलवे पर भी अतिरिक्त ऊर्जा और मानव संसाधन का बोझ पड़ता है। अब स्टेशन पर वाई क्रासिंग बन जाने से लखनऊ व बहराइच से चलने वाली ट्रेनें भी मनकापुर से सीधे अयोध्या रूट पर आगे बढ़ जाएंगी। अयोध्या रूट पर आने वाले दिनों में ट्रेनों का संचालन और सुगम होगा।

    जानकारों के अनुसार रेलवे प्रशासन ने मनकापुर से अयोध्या के बीच दूसरी रेल लाइन बिछाने का भी प्रस्ताव तैयार कर लिया है। डबल लाइन के लिए लगभग 37 किमी रेल लाइन का सर्वे कार्य पूरा कर बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गई है।

    22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में देशभर से जुटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन को मनकापुर से अयोध्या के बीच डबल लाइन की आवश्यकता महसूस हुई है। अयोध्या में श्रीराम का भव्य- दिव्य मंदिर संपूर्ण होने तक मनकापुर में वाई क्रासिंग के साथ अयोध्या तक डबल लाइन का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

    ट्रेन संचालन को सुगम एवं निर्बाध बनाने के लिए रेलवे द्वारा बाइपास लाइन अथवा वाई-कनेक्शन बनाने का कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों के होने से इंजन रिवर्सल से मुक्ति मिल रही है, जिससे समय एवं संसाधनों की बचत हो रही है। इसी क्रम में मनकापुर से अयोध्या के लिए भी वाई कनेक्शन का प्रावधान किया गया जाएगा। जिससे इंजन रिवर्सल नही करना पड़ेगा। इससे ट्रेन संचालन तेज एवं निर्बाध गति से हो सकेगा। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे